आरोपी ने घर में घुसकर की जबरदस्ती, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, अधिकारियों से शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज
शहडोल। जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो महिलाओं की हत्या व एक 92 साल की वृद्धा के साथ दुराचार की घटना के बाद अब खैरहा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला के साथ जबरन दुराचार करने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत खैरहा थाने में दर्ज नहीं करने पर पीड़िता ने अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद अजाक थाने में मामला कायम किया गया है। वहीं इसे राजनीति रंजिश के चलते शिकायत कराने की बात कही जा रही है। पूरा मामला जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के छिरिहटी का है। पीड़िता का आरोप है कि 21 जनवरी की रात वह खाना खाकर घर में सो रही थी। उसके दोनों बेटे और बहू अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। रात में पड़ोस में रहने वाले अजय गौतम उसके घर आया और उसे अकेली पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। वह किसी कदर आरोपी के चंगुल से छुटकर जोर-जोर से चिल्लाई, जिसके बाद दोनों बेटों उठ गए और कथित आरोपी अजय गौतम को पकड़ लिया। 
खैरहा पुलिस पर रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप
पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि घटना के बाद वो मामले की शिकायत करने खैरहा थाने पहुंचे थे, जहां उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई, जिससे निराश होकर वह अधिकारियों से गुहार लगाई। फिलहाल पीड़ित अधेड़ महिला की शिकायत पर अजाक थाने में धारा 450, 376, एससी/एसटी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला कायम कर पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है।