बंदियों को अनुशासन तथा आचरण में सुधार एवं स्वरोजगार के लिए जेल में कार्यक्रम संपन्न 
उमरिया। जेल अधीक्षक डीके सारस ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 08 से 09 बजे तक बंदियों को अनुशासन तथा उनके आचरणध्व्यवहार में सुधार के लिए अम्रतवाणी सामुदायिक प्रार्थनाए गणेश जी की आरतीए रामधुन संगीतए नियमित योगए पीटीए आध्यात्मिकए सांस्कृतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान उमरिया के सुशील मिश्रा जिला संपर्क व्यक्ति नोडल अधिकारी उमरिया एवं मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेयए जनपद शिक्षा केंद्र पाली तथा प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी आश्रम की संचालिका बीण्केण् निशा बहिनए शिल्पी प्रजापति उपस्थित होकर बंदियों को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दिए। जेल में संचालित कार्यक्रम की गतिविधि जिसमे कैरमए बालीबालए बैडमिंटनए सहज ध्यान योगए योग पीटी का अवलोकन किया गया। उप अधीक्षक एमएस मरावी ने बंदियों को सकारात्मक सोच के तहत कार्य करने पर उन्हें शुभकामनाये दी। कार्यक्रम में इलेक्ट्रोनिक मीडियाए दूरदर्शन से अरुण कुमार त्रिपाठी एवं कृष्णा पाण्डेय तथा रामचंद्र मिशन के साधक श्रीमती प्रणाली एवं विनायक पिसे उपस्थित रहे। ड्यूटीरत अधिध्कर्म प्रहरी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बंदियों को अनुशासन में रखकर उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित कराये।