युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर (आवासीय) कार्यक्रम सम्पन्न

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर (आवासीय) कार्यक्रम सम्पन्न
अनूपपुर। नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्र्रम का आयोजन स्थानीय होटल शुभम पैलेस में किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यकम 20 जनवरी 2023 से 22 जनवरी 2023 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मे जिले के चारों विकास खण्डो के 40 युवाओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रषिक्षक के रूप में डाॅ. आर. आर. सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र संगठन शहडोल, डाॅ. दिलीप तिवारी, डाॅ. परमानंद तिवारी पूर्व प्राचार्य, डाॅ. शिवेंद्र द्विवेदी पूर्व व्याख्याता, लालजी तिवारी व्याख्याता, श्रीमती खुशबू सिंघानिया शाखा प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक शहडोल, श्रीमती मौसमी उप शाखा प्रबंधक ने प्रषिक्षणाथियो को प्रशिक्षण दिया। 22 जनवरी 2023 को डाॅ. परमानंद तिवारी पूर्व प्राचार्य तथा डाॅ. आर. आर. सिंह डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र संगठन शहडोल के कर कमलों द्वारा प्रषिक्षणार्थियो को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित कराया गया। प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए डाॅ. परमानंद तिवारी पूर्व प्राचार्य ने कहा कि युवा वर्ग संगठित होकर अपने गांव एवं समाज का विकास करें तथा यहां से प्राप्त जानकारी को अपने अन्य साथियों तक पहुचाएं। प्रतिभागियो की ओर से तीन दिनों का अनुभव नयन मिश्रा, शिवानी राठौर, अंजली राठौर, चन्द्रकार यादव द्वारा बताया गया। धन्यवाद ज्ञापन मनीष चैहान लेखा एवं कार्यक्रम सहायक द्वारा किया गया। कार्यकम को सफल बनाने में एनवाईसी स्वयं सेवक सुरेन्द्र महरा एवं अभिषेक श्रीवास्तव ने सहयोग प्रदान किया।