शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर सिंधी समाज के युवाओं ने किया रक्तदान 
अनूपपुर। सिन्धी समाज शाखा अनूपपुर की ओर से शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष पर 21 जनवरी शनिवार को अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जहाँ  सिन्धी समाज के युवाओ ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे रक्तदान किया गया   तो शाम को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जहाँ इस दौरान देश हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते वासु जगवानी ने कहा कि शहीद हेमू कालाणी ने अंग्रेजी शासन को हिलाकर रख दिया था। देश की रक्षा के लिए हंसते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये। हम सबको उनके जीवन से सीख लेते हुए देश हित में अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। वहीं गोपालदास जगवानी ने शहीद हेमू कालाणी की जयंती पर उन्हें याद किया है। और कहा, वीर क्रांतिकारी, अमर शहीद हेमू कालाणी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। अमर शहीद हेमू कालाणी ने मात्र 19 वर्ष की आयु में अपने साथियों के साथ अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूँक दिया था। उनका बलिदान देश कभी भुला नहीं सकता। वहीं अगर हेमू कालाणी के बारे में बात करें, तो हेमू कालाणी (23 मार्च,1923-21 जनवरी,1943) सिंध के सक्खर (अब पाकिस्तान में) जन्मे थे। पेसूमल कालाणी एवं जेठी बाई के पुत्र हेमू कालाणी बचपन से ही साहसी थे। स्कूल जाने के साथ ही वह क्रांतिकारी गतिविधियों में सक्रिय हो गए थे। हेमू कालाणी जब मात्र 7 वर्ष के थे, तब वह तिरंगा लेकर अंग्रेजों की बस्ती में अपने दोस्तों के साथ क्रांतिकारी गतिविधियों का नेतृत्व करते थे। इस अवसर पर  समाज के मुखी गोपाल दास जगवानी मुखी, वासुदेव जगवानी, परसराम वाधवानी, तेजू मल भोजवानी, अमर दास केवलानी, डॉ अनिल ओटवानी, भरत जगवानी, विकास जगवानी, दिलीप जगवानी एवं अनूपपुर के नागरिकगण भी उपस्थित हुए।
इन्होने किया रक्तदान
हेमू कालाणी के जयंती के अवसर पर 21 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला चिकित्सालय जाकर राहुल केवलानी, तुलसी जगवानी, सनी भोजवानी, मयूर जगवानी, सुमित भोजवानी, विकास जगवानी, विशाल जगवानी, लोकेश जगवानी, मनोज थवानी, सोनू केवलानी, सर्वेश केसरवानी, बिल्लू केसरवानी, शिखा केसरवानी, बाला जगवानी, मीनू जगवानी, विजय डाबरा, निखिल डाबरा, गोल्डी केवलानी आदि ने रक्तदान किया।