कबाड़ माफिया पर कार्यवाही, अवैध कबाड़ जप्त भोल्ले का ठीहा बंद
बिजुरी। अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत अवैध कबाड़ के ठीहे पर पुलिस ने कार्यवाही करते हैं हुए अवैध कबाड़ को जप्त करते हुए कबाड़ की दुकान बंद करवा दी है अवैध कार्यो पर संज्ञान में लेते हुए गंभीरता के साथ नवागत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र पवार के द्वारा सबसे पहले तो खुद ही बिजुरी थाना का मुआयना कर जिले के समस्त थानों में रात रात भर जाकर थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए खुद भी शहर में गस्त लगाकर अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए फिल्डिंग लगाई। और तीसरी बार जब कबाड़ीयो द्वारा खुलेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बंद नहीं किया गया । तब नवागत तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार ने बिजुरी पुलिस की टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें भोल्ले सोनी कबाड़ माफिया बिजुरी के यहां छापामार कार्रवाई कर अवैध कबाड़ जप्त करवाकर बड़ी कार्रवाई की गई। इससे कहीं ना कहीं जनता के दिलों में एक उम्मीद की किरण जाग गई है कानून व्यवस्था को सही रखना है तो पुलिस को अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के ऊपर पुलिस को कठोर कार्यवाही करनी पड़ेगी। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले के अंदर में अवैध कारोबारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। अनूपपुर जिले के अंदर अवैध कारोबार को चलने नही दिया जाएगा।