मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भर्रेशाही, भ्रष्टाचार करने नियमों को रखा गया ताक में, राशि डकारने की बड़ी साजिश
मनेन्द्रगढ़। भ्रष्टाचारियों का बोल बाला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। शासन प्रशासन का मिली भगत का ऐसा असर की अब सरकार के हर योजनाओं को जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी, सत्ता के ठेकेदारों को भेंट चढ़ा धड़ल्ले से जमकर अफरा तफरी कर जेब भरने में जुटे हुए हैं। जिससे न केवल सरकारी योजनाओं में ग्रहण लग रहा है,बल्कि योजनाओं के लाभार्थियों को भी मिलने वाले लाभ से भी वंचित किया जाता है। मामला मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है,जहां कार्यालय,खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी (छग) से दिनांक 16 जनवरी 2023 को जारी आदेश मुताबिक दिनांक 19 जनवरी 2023 को मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम निविदा खोलने की सूचना स्व सहायता समूहों को दी जाती है। लेकिन उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के राशि को डकारने की जुगत में अधिकारियों द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 102 मितानिनों का निजी गोदाम में ग्राम डंगौरा में उक्त प्रशिक्षण को कराया गया, वहीं निविदा खोलने की 3 दिवस पूर्व, पूर्व के भांति ही दिनांक 16 जनवरी 2023से 105 मितानिनों का प्रशिक्षण जारी है। अफरा तफरी का आलम यह है कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की राशि डकारने के लिए प्रथम बैच के प्रशिक्षार्थियों को 07 दिन के बदले महज 06 दिनों में ही ट्रेनिंग समापन कर भेज दिया गया।    जो दर्शाता है कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैसे मनमानी एवम नियमों को ताक में रख सरकार के योजनाओं के राशि को बंदर बाट किया जाता है। और जिम्मेदार अधिकारी फल फूल रहे हैं, कुछ हिस्से का भेंट चढ़ाकर सत्ता के ठेकेदारों का मुंह बंद करवा देते हैं।