महा आंदोलन 22 अगस्त से साढ़े चार लाख सरकारी कर्मचारी कलम बंद

महा आंदोलन 22 अगस्त से साढ़े चार लाख सरकारी कर्मचारी कलम बंद
बैकुंठपुर। कोरिया बैकुंठपुर महा आंदोलन 22 अगस्त से साढ़े चार लाख सरकारी कर्मचारी कलम बंद काम बंद बैकुंठपुर रूरू प्रदेश के कर्मचारी अधिकारियों एवं सरकार के बीच लंबित महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पूरे प्रदेश में साढ़े चार लाख कर्मचारी अधिकारी 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर जिले के भी कर्मचारी अधिकारी लामबंद होकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाना सुनिश्चित दिया गया है, पाठकों की जानकारी हेतु बता दें की छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान देय तिथि से 34ःमहंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता नहीं दे रही है जबकि पड़ोसी मध्यप्रदेश अपने कर्मचारियों को 34ः डी ए दे रही है। फेडरेशन कोरिया के द्वारा बैठक पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की रणनीति बनाई गई है जिसके लिए दो दल का गठन किया गया है जो शासकीय कार्यालय शैक्षणिक संस्थाओं का भ्रमण कर ऐसे अधिकारी कर्मचारियों का पहचान करेगी जो किन्ही कारणों से हड़ताल में जाने के लिए आवेदन फार्म नही भरे है।बैठक में फेडरेशन के संयोजक अशोक यादव,राजेंद्र सिंह, शंकर सुमन मिश्रा, डॉक्टर एस के मिश्रा, ए पन्ना, विश्वास भगत,सादिक खान, अमरेश पांडे, रवि प्रकाश मिश्रा, संजय सूर्यवंशी, शिव लाल राजवाड़े, धीरज सिंह बघेल, दिनेश पटेल, श्री उस्मानिया, जेपी भदोरिया,दीपक तिर्की, रवि प्रकाश मिश्रा,राजेश कुजूर, सुरेश कुमार एक्का,संदीप कुमार सिंह, कामता प्रसाद बैगा एवं जमुना प्रसाद राजवाड़े आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।