सूदखोरों के कर्ज से पेरशान युवक ने दी खुदकुशी
शहडोल। कल्याणपुर में सूदखोर से परेशान एक शख्स ने अपनी जान दे दी है। मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले श्याम सुंदर गुप्ता नाम के एक शख्स की प्रताड़ना से तंग आकर उनके पिता बिंदेश दहिया ने फांसी लगा लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बिंदेश दहिया की खुदकुशी की मुख्य वजह उनके बेटे राहुल दहिया और बेटी ने पड़ोस में रहने वाले श्याम सुंदर गुप्ता को बताया है बच्चों का आरोप है कि सुंदर गुप्ता की प्रताड़ना से तंग उनके पिता ने मौत को गले लगा लिया। बच्चों का आरोप है कि श्याम सुंदर ने उनके पिता को 50 हजार रुपए ब्याज पर रकम दिया था, जिसका ब्याज लगाकर 3 से 4 लाख रुपए बना लिया था, जिसके लिए आए दिन घर पर आकर धमकी देता था, जिससे परेशान होकर बिंदेश ने मौत को गले लगा लिया, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में नावगत कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिह परिहार का कहना है कि एक व्यक्ति के खुदकुशी की खबर मिली है। फिलहाल जांच जारी है।