24 से 28 जनवरी तक आयोजित होंगी ग्राम सभाएं

24 से 28 जनवरी तक आयोजित होंगी ग्राम सभाएं
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि जिले में 24, 25, 27 एवं 28 जनवरी को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाए। उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि ग्राम सभा के आयोजन में नशे के दुष्परिणामों से ग्रामीण जनों को अवगत कराना, उभय लिंगी व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 तथा नियम 2020 का व्यापक प्रचार प्रसार, निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना एवं चिकित्सक की अनुशंसा से निशक्त कृत्रिम अंग सहायक उपकरणों के प्रदाय के संबंध में जानकारी, विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना,आर्थिक सहायता,विवाह योजना में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूचीयों का वाचन, नवगठित स्थानीय निकाय स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समितियों का पुनर्गठन तथा सक्रिय करण, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखना, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल जल योजना के रखरखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा, कुपोषण मुक्त ग्राम पर चर्चा, ग्राम में किशोरियों की सुरक्षा एवं बाल हितैषी ग्राम पंचायत एवं महिला सशक्तिकरण पर चर्चा, ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम पर चर्चा, कोविड-19 के बचाव हेतु समस्त सावधानियों के अनुसरण पर चर्चा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाए। कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि ग्राम सभाओं का आयोजन चरणबद्ध आयोजन की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित ग्रामों की सहज दृश्य स्थानों पर चस्पा किए जाएं ग्राम सभाओं के आयोजन के संबंध में ग्रामों में डोडी बिटवा कर (मुनादी) कराई जाए। ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान कोविड-19 (कोरोना महामरी) के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करे, तथा ग्राम सभा बैठक की वीडियो ग्राफी की जाए. भले ही वह मोबाईल रिकार्डिंग के माध्यम से हो प्रत्येक ग्राम सभा के लिये अनुविभागीय (राजस्व) से अनुमोदन उपरांत नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए जनपद पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारियों को विधिवत प्रशिक्षित किया जाये। प्रत्येक नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि नियमानुसार ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन हो तथा ग्राम सभा आयोजन का प्रतिवेदन एवं कार्यवाही विवरण दो प्रतियों में नोडल अधिकारी द्वारा जनपद पंचायत में प्रस्तुत की जायेंगी। जनपद पंचायत द्वारा एक प्रति तत्काल जिला पंचायत कार्यालय शहडोल में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।