शासकीय योजनाओं से जिले के हितग्राही हो रहे सशक्त
उमरिया। घर में बेटी की उम्र जैसे जैसे बढ़ती जाती है, माता पिता को बेटी की का विवाह करने की चिंता सताने लगती हैं। समाज में कई ऐसे गरीब परिवार होते है जिनके पास बेटी के विवाह के लिए आवश्यक धन उपलब्ध नही होता है, इन परिस्थितियों में वे जमीन जायदाद या कर्ज लेकर बेटी की शादी करते है तथा जीवन भर कर्ज उतारते रहते है। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना ऐसे गरीब परिवारांे के लिए वरदान बनकर आई है। योजना के तहत वर वधु आपका, बाकी सारी व्यवस्थाएं राज्य शासन द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। जिला उमरिया के जनपद पंचायत मुख्यालय करकेली में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना के तहत ग्राम सलैया पोस्ट कौड़िया निवासी काजल बर्मन पिता शिवप्रसाद बर्मन का विवाह रामकृष्ण ढीमर पिता मनुआ ढीमर के साथ संपन्न हुआ। काजल के पिता का कहना था कि मेरी लाड़ली बिटिया का विवाह इतने धूमधाम के साथ संपन्न होगा। बेटी के विवाह में कलेक्टर स्वयं जिला प्रषासन के अधिकारियों के साथ बारातियों का स्वागत करेंगे तथा विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज के गणमान्य नागरिक बराती बनकर शामिल होगे, इसकी मुझे कल्पना भी नही थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की गरीबो के प्रति सोच तथा उन्हें मुख्य धारा मे शामिल करने के लिए बनाई गई नितियों के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है। वधु काजल एवं वर मनुआ भी अत्यंत प्रसन्न थे। वधु काजल का कहना था कि सरकार ने गृहस्थी शुरू करने के लिए जिन चीजो की आवष्यकता होती है वह सारी चीेजे सहजता से उपलब्ध करा दी है। उन्हांेने बताया कि मुझे पहनने को चार जोड़ी कपड़े, 32 इंच की टीव्ही, 51 बर्तन, प्रेशर कुकर, पैर चलित सिलाई मषीन, एक जोड़ी पलंग, गद्दा, चादर, तकिया तथा 11 हजार का चेक प्रदान किया गया है। वर वधु तथा उनके माता पिता प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के लिए प्रदेष सरकार का धन्यवाद ज्ञापित है। 
वन धन समिति से जुड़े सुषमा नंदा के जीवन मे आया बदलाव
जिला मुख्यालय उमरिया निवासी सुषमा नंदा के जवन में वन धन समिति से जुड़ने के बाद उनके जीवन में बदलाव आया है। वे समिति के माध्यम से विभिन्न उत्पादों का विक्रय कर आत्म निर्भरता की ओर आगें बढ़ रही है। सुषमा नंदा पति किषन लाल नंदा ने बताया कि वर्ष 2020-21 में वन धन विकास केंद्र रहठा समिति का गठन हुआ है, जिसमें सदस्य बतौर कार्य कर रही है। समिति के माध्यम से शुगर फ्री राईस कुटकी, कोदो, मक्का दलिया 30 रूपये पैकेट, अलसी, कोदो, कुटकी, महुआ तिली के लड्डू, गिलोय, कोदो के नूडल्स का विक्रय करती है। उनके समूह में चार सदस्य है। उन्होंने बताया कि भोपाल में आयोजित वन मेला में भी अपने उत्पादों से संबंधित स्टाॅल लगाया था, जहां पर अच्छी बिक्री हुई है। वे मासिक रूप से 6 हजार रूपये तक कमा लेती है। उन्होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।