जैतहरी नगर परिषद चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में बराबर की टक्कर, नारू बन सकता है किंग मेकर
नगर परिषद की खामोष जनता ने दिये अप्रत्याषित परिणाम, विजयी प्रत्याषियों ने मनाया जष्न
(राज नारायण द्विवेदी)
इन्ट्रो-सोमवार 23 जनवरी की सुबह नगर परिषद जैतहरी के चुनाव की मतगणना जब प्रारंभ हुई तब प्रत्याषियों की धड़कनें ऊपर-नीचे होने लगी। एक-एक कर वार्डो के परिणाम आने के बाद जहां एक खेमे में मायूसी तो दूसरे खेमें में जष्न मनाया जाने लगा। यहां पर भारतीय जनता पार्टी को 7 वार्डो में विजयश्री प्राप्त हुई, तो कांग्रेस 6 वार्डो में अपना हाथ मजबूत कर सकी। दो वार्डो में निर्दलियो ने अपनी दमदारी दिखाई। जष्न का जुलूस निकलने के दौरान ही कांग्रेस ने वार्ड नंबर 14 से विजयी निर्दलीय पार्षद को अपने साथ कर भाजपा की बराबरी कर ली। अब यहां पर वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय विजयी हुये नारू सिंधी नगर परिषद का अध्यक्ष बनाने में किंग मेकर शाबित हो सकते हैं।
जैतहरी/अनूपपुर। नगर परिषद जैतहरी में सत्ता को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने पूरी दम-खम लगाकर 15हों वार्डो मंे प्रचार-प्रसार किया। परिणाम सामने आने के बाद दोनों ही दलों को स्पष्ट बहुमत हासिल नही हो सका। इतना जरूर है कि भाजपा परिषद की सत्ता से एक कदम दूर है तो कांग्रेस दो कदम पीछे दिखाई पड़ रही है,  क्योंकि इस बार अप्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है। ऐसे में पार्षद ही सर्वेसर्वा अध्यक्ष न बनने तक रहेंगे। उधर जैतहरी के राजनीतिज्ञो की माने तो यहां पर लगातार एक ही दल की परिषद दोबारा नही बनी है ऐसे में पिछली परिषद का कार्यकाल देखा जाये तो अध्यक्ष ने कांग्रेस और भाजपा को लगभग बराबर का समय दिया। इसका तात्पर्य यह है कि कुछ समय तक अध्यक्ष कांग्रेस के साथ रही और कुछ समय बाद उन्हांेने भाजपा का दामन थामा। इसलिये इस बार परिषद में अध्यक्ष की निर्णायक भूमिका सिर्फ एक निर्दलीय विजयी पार्षद नारू सिंधी पर टिकी है। वैसे नारू सिंधी मूलतः भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के है लेकिन टिकट मांगने व सर्वे में प्रथम पंक्ति मंे होने के बाद भी भाजपा ने उन्हंे टिकट नही दिया। ऐसे में वह किस करवट बैठेंगे यह महत्वपूर्ण होगा।
जाने किस वार्ड से कौन बना पार्षद
नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्ड पार्षद पद के लिए 66 अभ्यर्थियों ने चुनाव लड़ा, सोमवार 23 जनवरी को मतगणना पूर्ण होने के पष्चात् रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 से जय प्रकाश अग्रवाल (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 2 से ऋषभ लंहगीर (भाजपा) 3 से रविंद्र राठौर (भाजपा) वार्ड क्रमांक 4 से कैलाश मरावी (भाजपा), वार्ड क्रमांक 5 से बिट्टी बाई कोल (भाजपा), वार्ड क्रमांक 6 से नारायण दास (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक 7 से सुनीता जैन (भाजपा) वार्ड क्रमांक 8 से शकीला अब्दुल (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 9 से नवरत्नी विजय शुक्ला (भाजपा), वार्ड क्रमांक 10 से कविता लाला राठौर (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 11 से जानकी रजक (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 12 से उमंग अनिल गुप्ता (भाजपा), वार्ड क्रमांक 13 से राजकिशोर राठौर (कॉंग्रेस), वार्ड क्रमांक 14 से भूरी बाई भैना (निर्दलीय), वार्ड क्रमांक 15 से सविता नाथू राठौर (कॉंग्रेस), विजय घोषित किए गए हैं। विजयी घोषित सभी अभ्यर्थियों को रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 
कांग्रेस ने की भाजपा की बराबरी
मतगणना के पष्चात् सामने आये परिणामों में 15 वार्ड में से 7 वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जीते वहीं 6 वार्ड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। विजय जुलूस निकलने की तैयारी होते-होते वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय विजयी प्रत्याषी भूरी बाई भैना को कांग्रेस ने अपने साथ हासिल कर भाजपा की बराबरी करते हुये 7 पार्षद पूरे कर लिये। ऐसे में यहां पर अध्यक्ष के लिये कस्मकस की स्थिति निर्मित हो गयी। एक तो किसी को स्पष्ट बहुमत हासिल नही हुआ और अब एक पार्षद ही यहां अध्यक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकता है वह है वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय विजय पार्षद नारायण दास उर्फ नारू सिंधी। दोनों ही दल उसे अपने साथ मिलाने के लिये जुट गये है।
भाजपा में कई तो कांग्रेस में एक अध्यक्ष का दावेदार
भारतीय जनता पार्टी में नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष पद की दौड़ मंे कई दावेदार है तो कांगे्रस में सिर्फ एक दावेदार वार्ड क्रमांक 1 से विजयी पार्षद जय प्रकाष अग्रवाल हैं। भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो वार्ड नंबर 3 से विजयी पार्षद रविन्द्र उर्फ रवि राठौर जो कि पूर्व में नगर परिषद के उपाध्यक्ष रह चुके है। उसके बाद वार्ड नंबर 9 से विजयी पार्षद श्रीमति नवरत्नी विजय शुक्ला जो नगर परिषद की अध्यक्ष रही है। इसके अलावा वार्ड नंबर 12 से पहली बार पार्षद निर्वाचित होकर आये उमंग गुप्ता जो भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता अनिल गुप्ता के पुत्र है जिन्हें अध्यक्ष बनाने के लिये वह कोई कोर कसर नही छोडेंगे। तो वार्ड नंबर 7 से विजयी पार्षद श्रीमति सुनीता जैन जो कि इसके पहले अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली में हार चुकी है, लेकिन उनके साथ पार्टी के अलावा नगरवासियों की सिम्पैथी है। बहरहाल अध्यक्ष का उम्मीदवार तो पार्टी को ही तय करना है।