कोतमा की बेटी शिवांगी ने दी पिता को मुखाग्नि.... निभाई अन्तिम संस्कार की रस्में

कोतमा की बेटी शिवांगी ने दी पिता को मुखाग्नि.... निभाई अन्तिम संस्कार की रस्में
कोतमा। कोतमा वार्ड नंबर 2 निवासी सुरेंद्र कुमार जैन का लंबी बीमारी के दौरान लगभग 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया सुरेंद्र कुमार जैन मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखते थे, उनका संपूर्ण जीवन संघर्षमय रहा। सुरेंद्र कुमार जैन की तीन बेटियां हैं, जिनकी परवरिश उनके द्वारा पुत्रों की तरह काफी नाजों से की गई। कहीं किसी चीज की कोई कमी नहीं की गई। दो बेटियों का विवाह उन्होंने धूम-धाम से किया। अपने परिवार की संपूर्ण जिम्मेवारी एक जिम्मेवार पिता की तरह उन्होंने निभाई। कुछ समय के पश्चात उनकी तबियत कुछ खराब रहने लगी, जब अचानक पिता की तबीयत कुछ खराब हुई, तब बेटियों ने भी अपना धर्म बेटों की तरह निभाया और अपने पिता की सेवा पूरे भाव से की। तीनों बेटियों ने अपने पिता का काफी इलाज कराया, लेकिन यह सत्य है कि ईश्वर के आगे किसकी चली है, या हम यह कहें कि उनकी इतनी ही उम्र थी सुरेंद्र कुमार जैन ने उम्र लगभग 60 वर्ष ने 22 जनवरी की रात 11 बजे अंतिम सांस ली।
छोटी बेटी शिवांगी ने दी मुखाग्नि
23 जनवरी को सुबह 11 बजे कोतमा वार्ड नंबर 2 से सुरेंद्र कुमार जैन की अंतिम यात्रा निकली, जिसमें संपूर्ण जैन समाज एवं व्यापारी वर्ग शामिल हुआ। वार्ड 8 स्थित मुक्तिधाम पहुंचकर सुरेंद्र कुमार की छोटी बेटी शिवांगी ने छलकती आंखों से अंतिम संस्कार की सारी रस्में पूरी की, जो भी यह देख रहा था उनकी आंखों में आंसू थे और सभी ने एक स्वर में कहा आज बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज।
शोक सभा हुई संपन्न
अंतिम संस्कार के उपरांत मुक्तिधाम के हाल में शोक सभा संपन्न हुई जहां पर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति कोतमा के अध्यक्ष ऋषभ चंदेरिया, श्री शांतिनाथ जिनालय मंदिर समिति के अध्यक्ष जय कुमार जैन, श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर के अध्यक्ष अनिल जैन शुभ श्री, वार्ड नंबर 2 के पार्षद अभिषेक सराफ पिंकू के द्वारा शब्दों के माध्यम से सांत्वना स्वरूप दुखी परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे। ऐसी ईश्वर से कामना की, सभी के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दुखी परिवार को संबल मिले ऐसी कामना की।
अंतिम यात्रा में हुए शमिल
अंतिम यात्रा में ऋषभ चंदेरिया, वीरेंद्र जैन, जयकुमार जैन, डॉ विश्वास, अभिषेक सराफ, घनश्याम गुप्ता, संतोष कुमार जैन, कृष्ण कुमार जैन, गुल्लू जैन, दीपेश जैन,आशीष जैन छोटू, प्रमोद जैन, विनोद जैन, विमल जैन, जिनेन्द्र जैन, चंद्रेश जैन, अनिल जैन, योगेंद्र जैन, राहुल जैन, आशीष जैन, अंकित जैन, अनुज जैन, सनिल जैन, प्रशांत जैन सुनील जैन, सचेंद्र जैन, विनीत जैन, खूबचंद जैन, संगम जैन, जयंत चंदेरिया एवं सैकड़ो व्यापारी वर्ग शामिल हुए।