बिखरी कांग्रेस को एक जुट करने पीसीसी ने रमेष सिंह को बनाया कांग्रेस  जिलाध्यक्ष 
25 को भोपाल से लौटने पर भव्य स्वागत की तैयारी
अनूपपुर। कई गुटो कई खेमों में विभजित जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर में जिलाध्यक्ष पद को लेकर एक वर्ष से ज्यादा समय से चला आ रहा विवाद अब खत्म होता नजर आ रहा है, जिसका कारण है प्रदेष कांगे्रस कमेटी के महासचिव रमेष सिंह को अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी का नया जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। रमेष सिंह के नाम की घोषणा के बाद अनूपपुर जिला कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ खुद रमेष सिंह आष्र्चय चकित है, क्योंकि जिलाध्यक्ष पद के दौड़ में रमेष सिंह का कही नाम नही था और वह अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस पद के प्रबल दावेदार के रूप में माने जाते है। 
निर्विवाद चेहरा होने का मिला फायदा
भोपाल पीसीसी कमेटी के सूत्रो के अनुसार वर्षो से चले आ रहे जिलाध्यक्ष पद के विवाद को लेकर पीसीसी कमेटी ने बहुत ही सोच समझकर रमेष सिंह को अनूपपुर का नया जिलाध्यक्ष बनाया है। जिसके पीछे मुख्य कारण है कि रमेष सिंह के उपर किसी तरह की गुटबाजी खेमेबाजी का कोई आरोप नही है। यही नही सौम्य व्यवहार वाले रमेष सिंह डिप्टी कलेक्टर पद से स्तीफा देकर कांग्रेस की राजनीति में आये थे और उनका एक ही लक्ष्य अनूपपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना है। इस दौरान पंचायत चुनाव में भाजपा की सत्ता को चुनौती देते हुये अपनी सूझ-बूझ वाली रणनीति के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पत्नी प्रीती रमेष सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने मंे सफल रहे, जिसके कारण उनका कद जिले के साथ-साथ प्रदेष में भी बढ़ गया। कांग्रेस के पुष्पराजगढ़ और कोतमा विधायक के बीच छिडी वर्चस्व की जंग में प्रदेष कांग्रेस कमेटी ने रमेष सिंह को जिलाध्यक्ष बनाकर उनके सामने कांग्रेस को एक-जुट करके आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
राह नही है आसान कठिन है डगर
कई गुटो कई खेमों में विभाजित अनूपपुर के जिलाध्यक्ष पद पर रमेष सिंह की राह इनती आसान नही लग रही है, क्योंकि कई वर्षो से बेलगाम घोड़े की तरह दौड़ रहे जिले के कांग्रेसियों को एक-जुट एक मंच पर लाना सबसे टेढी खीर समझी जाती है। यही नही दोनों विधायको के साथ-साथ तीनो विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को एक मंच पर लाकर कांग्रेस के लिये संघर्ष करना जितना आसान माना जा रहा है उतना है नही। फिलहाल जिले में रमेष सिंह से वरिष्ठ कई कांग्रेसी दिग्गज है, जो रमेष सिंह को अध्यक्ष के तौर पर कितना स्वीकार करते है यह आने वाले वक्त पर पता चलेगा।
25 जनवरी को होगा भव्य स्वागत
अनूपपुर जिलाध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को इंदिरा तिराहे पर स्थित इंदिरा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण करके एक आवष्यक बैठक में शामिल होने भोपाल रवाना होते हुये कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष रमेष सिंह ने कहा है कि भले ही यह मेरे लिये अप्रत्याषित निर्णय हो लेकिन प्रदेष नेतृत्व ने जिस आषा विष्वास के साथ उन्हें जिलाध्यक्ष बनाया है उस पर खरा उतरने की कोषिष करूंगा। वहीं रमेष सिंह समर्थको का कहना है कि 25 जनवरी को रमेष सिंह जब भोपाल से अनूपपुर आयेंगे तो एक जुलूस निकालकर उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जायेगा।