जनजातीय बंधु भी हमारे समाज व हमारे परिवार का ही हैं एक हिस्सा

जनजातीय बंधु भी हमारे समाज व हमारे परिवार का ही हैं एक हिस्सा
मनेन्द्रगढ़। जनजातीय बंधु भी हमारे समाज का, हमारे परिवार का ही एक हिस्सा हैं अशिक्षा, सामाजिक,आर्थिक असमानता के कारण समाज की मुख्य धारा से अलग हैं लेकिन हमारा कर्तव्य है कि हम सदैव इनका ध्यान रखें और जो कुछ भी हमसे बन सके हम इनका सहयोग करें। प्रबल स्त्री फाउंडेशन, मनेन्द्रगढ़ द्वारा प्राथमिक विद्यालय खूटा पारा में आयोजित कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष, प्रबल स्त्री फाउंडेशन डा।रश्मि सोनकर ने कहा कि प्रबल स्त्री फाउंडेशन सदैव समाज के कमजोर तबके के साथ है और हमसे जो भी बन सकेगा सहयोग के लिए तत्पर हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य का प्रदर्शन किया प्रबल स्री फाउंडेशन की सदस्यों ने भी गीत, भजन की प्रस्तुति देकर आयोजन को रोचक बनाया। प्रबल स्त्री फाउंडेशन, मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष व सदस्यों ने छात्र, छात्राओं को स्वेटर, कापी, पेन,पेंसिल,बिस्किट, टाफी आदि का वितरण किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय खूटापारा की एकमात्र शिक्षक ललिता पैकरा, प्रबल स्त्री फाउंडेशन की सुनीता नेताम, उर्मिला राव, प्रतिमा प्रसाद, शीला सिंह, नीलम, गंगा ताम्रकार, निक्की सोनी, प्रीती, बबीता, ज्योति, अनिता, सविता, रूबी, अनिता पाल, रेखा घोष, नीलम सोनी, मालती अग्रवाल, भाजपा नेता दृगपाल सिंह, धरमपाल सिंह, आकाश दुआ, हिमांशु श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राएं व उनके परिजन उपस्थित रहे।