युवाओं ने दीवारों पर नारे लिख वोट का बताया महत्व

युवाओं ने दीवारों पर नारे लिख वोट का बताया महत्व
उमरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी, अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन व निर्देश पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा 13वां राष्ट्रीय मतदाता के उपलक्ष्य पर युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों पर मतदान हमारा अधिकार, वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम ऐसे नारे लिखकर ग्रामीण व शहर वासियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन,भारत के सभी नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान की प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। 13वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचकर ग्रामीण घरों की दीवारों पर मतदाता के विभिन्न ने नारे लिखकर मतदाताओं को मेरा वोट मेरा अधिकार का महत्व बताने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भारत एक गणतंत्र राष्ट्र है, जिसमें लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत लोगों के द्वारा चुनी गई सरकार देश को चलाती है। ऐसे में एक-एक वोट का महत्व बहुत बढ़ जाता है। इसलिए हर नागरिक को अपनी वोट के महत्व व मतदान को अपना कर्तव्य समझते हुए वोट के अधिकार का सही इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।इस दौरान हिमांशु तिवारी,सुनील प्रजापति ,राहुल सिंह,पारस सिंह परिहार व ग्रामीण वासी उपस्थित रहे।