जिले भर में आयोजित किए गए आनंद उत्सव के तहत कार्यक्रम 
उमरिया। राज्य आनंदम संस्थान के निर्देषानुसार जिले भर में परंपरागत खेल एवं लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इसी परिप्रेक्ष्य में पालिका परिषद पाली के काॅलरी मैदान में आनंद उत्सव के तहत पारंपरिक खेलो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं स्थान रखने प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुर्सी दौड, खोखो, बोरा दौड़, रस्सा कसी आदि खेलो का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान, प्रकाष पालीवाल, संजीव खण्डेलवाल, सीएमओ पाली, इंजीनियर , नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।