संपूर्ण स्वास्थ्य योजना के तहत स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य चेकअप एवं हेल्थ कार्ड बनानें के कलेक्टर ने दिए निर्देश

संपूर्ण स्वास्थ्य योजना के तहत स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य चेकअप एवं हेल्थ कार्ड बनानें के कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण स्वास्थ्य योजना के तहत स्कूलों एवं छात्रावासी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु षिविर आयोजित करनें के निर्देष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग को दिए है। आपनें कहा कि स्कूल एवं छात्रावासवार शिविरो की तिथियां तय की जाए। शिविरों के आयोजन हेतु आवश्यक स्टाॅफ की ड्युटी लगाई जाए। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जाने वाली टीम को प्रशिक्षित किया जाए। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सभी आवष्यक उपकरण तथा हेल्थ कार्ड की उपलब्धता भी सुनिश्चित करा ली जाए। प्रभारी सहायक आयुक्त भरत सिंह राजपूत ने बताया कि संपूर्ण स्वास्थ्य योजना के तहत स्कूलों में 25 जनवरी से 25 फरवरी तक शिविर आयोजित किए जायेगें। इसके लिए एएनएम तथा सामुदायिक चिकित्सकों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।