50 वर्ष से अधिक उम्र के बंदियों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए सकारात्मक पहल, सेराजेम संस्था कटनी द्वारा शिविर का आयोजन 
उमरिया। जेल अधीक्षक डीके सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में परिरुद्ध ऐसे बंदी जिनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर है, उन्हें ठंड से बचाव के लिए तथा अपने स्वास्थ्य की देखरेख करने एवं रीढ की हड्डी जो मानव शरीर की जड़ है उसकी देखभाल करके स्वस्थ्य रहने के लिए सेराजेम मशीन के उपयोग की विधि एवं अनुभव कराने के लिए संचालक श्रीमती कृष्णा दुबे एवं मांडवी दुबे द्वारा जेल में 02 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। रीढ की हड्डी की देखभाल करना तथा ब्लड शुगर बीपी एवं अनेक बीमारी से बचाव के उपाय की जानकारी सेराजेम मशीन की थैरेपी के माध्यम से बताया गया। जेल प्रशासन द्वारा ऐसे 30 बंदी जिनकी उम्र 50 से 65 वर्ष तक की है उन्हें इसका प्रयोग करने के लिए चिन्हित किया गया। उप अधीक्षक एम० एस० मरावी ने कहा की जेल के ऐसे उम्र दराज बंदियों को चिकित्सक के परामर्श अनुसार उनके स्वस्थ्य की देखभाल की जा रही है। सेराजेम मशीन अत्यंत लाभदायक है। उन्हें इसके प्रयोग की विधि एवं अनुभव कराने के लिए सामाजिक संस्था सेराजेम ने शिविर लगाया है। जेल के अधिकारी  कर्मचारी को भी अपने दैनिक ड्यूटी करने के बाद शरीर को स्वस्थ्य रखने की लिए सेराजेम मशीन का उपयोग कराया गया। अधिकारी ध् कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य को भी मशीन का लाभ मिला। स्वास्थ्य की देखभाल के लिए यह शिविर अत्यंत लाभदायक है। जेल प्रशासन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने पर संस्था को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर जेल चिकित्सक एसके जैन मुख्य प्रहरी एवं ड्यूटीरत अधिकारी कर्मचारी, प्रहरी उपस्थित रहे।