लाॅकडाउन की अवधि में बंद पड़ी दुकान प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से पुनः हुई संचालित 
उमरिया। देश में कोरोना की वजह से लगे लाॅकडाउन की वजह से काम धंधे ठप्प हो गये थे, जो पूंजी बची थी, वो परिवार के भरण पोषण खत्म हो गई और जब पुनः लाॅकडाउन खुला और व्यवसाय प्रारंभ करने की बारी आई तो पंूजी का अभाव हो गया। व्यवसाय को प्रारंभ करने में प्रदीप कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से बहुत सहारा मिला। प्रदीप कुमार मिश्रा पिता रामनाथ मिश्रा वार्ड क्रमांक 4 चंदिया ने बताया कि वे किराना की दुकान संचालित करते है। कोरोना के बाद लाॅकडाउन खुलने के बाद व्यवसाय को पुनः प्रारंभ करने के लिए नगर परिषद चंदिया से संपर्क किया जहां से उन्हे पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी प्राप्त हुई। योजना के संबंध में विधिवत जानकारी प्राप्त करने के बाद पंजीयन कराया एवं 10 हजार रूपये का लोन प्राप्त किया और किराना का व्यवसाय पुनः प्रारंभ किया, जिससे मैं प्रतिदिन 700 रूपये की तक आय कमा लेता हूं। योजना से मुझे एवं परिवार को बहुत सहारा प्राप्त हुआ। योजना के लिए प्रदीप ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 
वन धन समिति के माध्यम से विभिन्न उत्पादों का विक्रय कर आनंद कमा रहे 10 हजार रूपये तक की मासिक आय
वन विभाग अंतर्गत वन धन समिति से जुड़कर हितग्राही आत्म निर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे है एवं अपने परिवार का अच्छे तरीके से पालन पोषण कर रहे है। वन धन समिति के माध्यम से विभिन्न उत्पादों का विक्रय किया जाता है। हितग्राही आनंद पिता मंगदीन बैगा निवासी ग्राम रामपुर ने बताया कि उनकी समिति का नाम वन धन बेली है। जिसमंे तीन सदस्य कार्यरत है। समिति के प्रबंधक कामता सिंह है। वे समिति के माध्यम से शहद 500 ग्राम 150 रूपये, महुआ  के बिस्किट के 200 ग्राम के पैकेट 100 रूपये, कुटकी 80 रूपये एवं कोदो 50 रूपये के भाव से विक्रय कर रहे है। वन समिति के माध्यम से बहुत से ग्राहक उनसे संपर्क कर उनके विक्रय किए जा रहे उत्पादों को खरीद रहे है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस व्यवसाय से 10 हजार रूपये तक की आय प्राप्त हो जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं वन विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।