बैंक प्रबंधक ने ग्राहक से की गाली-गलौज, मांगी रिश्वत, थाने में शिकायत दर्ज
कोतमा। सरकार के द्वारा युवाओं के लिए कई सारी योजनाएं संचालित की गई है जिसमें बैंक के द्वारा लोन इन युवाओं को दिया जाता है वही इन युवाओं के द्वारा स्वयं का व्यापार स्थापित किया जाता है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के शिव प्रसाद यादव के द्वारा आवेदन दिया गया था जो निजी कस्टम हायरिंग केंद्र द्वारा स्वीकृति प्रदान होने उपरांत सेंट्रल बैंक शाखा कोतमा में आवेदन आ चुका था। जिसकी जानकारी लेने के लिए जब युवक शिव प्रसाद यादव बैंक पहुंचा तो यहां के प्रबंधक नवीन कुमार नाग ने सीधे-सीधे युवक से कमीशन की बात कर ली युवक के साथ प्रबंधक ने 6ः कमीशन की मांग की जब युवक ने देने में असमर्थता जताई तो प्रबंधक गाली गलौज पर उतर आया। हालांकि किसी कदर युवक बैंक से बाहर निकल आया। वहीं इसकी जानकारी व शिकायत तत्काल कोतमा थाने पर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने युवक की शिकायत लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया है। वही इस संबंध में शाखा प्रबंधक नवीन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा किसी प्रकार से कोई रिश्वत नहीं मांगी गई है मैंने कहा था पूरे प्रकरण की जांच करा ली जाएगी। वही गांव जाकर जांच किया जाएगा, उसके उपरांत लोन दिया जाएगा।
इनका कहना है।
शिकायत प्राप्त हुई है जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी
अजय बैगा (थाना प्रभारी कोतमा)