29 जनवरी को अमरकंटक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा  
अनूपपुर। आगामी 29 जनवरी को अमरकंटक में मध्यप्रदेष के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में आवश्यक तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत चिन्हित पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के हितलाभ प्रदान करने तथा लोकार्पण, शिलान्यास, आवश्यक बैठक व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्राफिक कन्ट्रोल, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अधिकारियों को कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने हेतु अपने दायित्वों का गंभीरता व सतर्कता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान नर्मदा मंदिर की वेबसाइट व प्रसाद पैकेजिंग के नए स्वरूप का तथा 100 फिट के राष्ट्रीय ध्वज स्थल रामघाट अमरकंटक का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य शासन के 100 फिट के ध्वज का यह पहला स्थल होगा। उन्होंने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आवष्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार ने आवष्यक सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को ब्रीफ किया।