अंतर्राज्यीय अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह का आरोपी धराया, खरीददार भी गिरफ्तार, एयरगन और कट्टा सहित छर्रा बरामद

अंतर्राज्यीय अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह का आरोपी धराया, खरीददार भी गिरफ्तार, एयरगन और कट्टा सहित छर्रा बरामद
रायगढ़। बिलासपुर सुपारी किलिंग में सिंडिकेट से अवैध हथियार के तार रायगढ़ से जुड़ने के बाद से पुलिस अवैध हथियारों के सप्लाई करने वालों के खिलाफ धरपकड़ तेज कर दी है। इसी कड़ी में अंतर्राज्यीय अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह के एक और आरोपी को एक खरीदार के साथ रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से 1 एयरगन, 1 कट्टा, 3 नग जिंदा राउंड और 7 नग एयरगन का छर्रा बरामद किया है। बता दें कि, पिछले माह रायगढ़ से देशी पिस्टल के साथ आरोपी के गिरफ्तारी के बाद से अवैध हथियार को गंभीरता से लेते हुए हथियार के मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए रायगढ़ पुलिस लगी हुई थी। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर एजाज अंसारी झारखंड निवासी द्वारा कवीश्वर झारखण्ड निवासी से अवैध हथियार खरीदने की जानकारी मिली। जिसके बाद रायगढ़ पुलिस ने छापेमारी करते हुए गढ़वा जिले से आरोपी कवीश्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो कवीश्वर ने आरोपी एजाज अंसारी को हथियार बेचने की बात कबूल ली। जानकारी के अनुसार, आरोपी अलग-अलग लोगों को व्हाट्सएप के जरिए डीलिंग कर हथियार बेचा करता था। इसी दौरान आरोपी कवीश्वर ने पूछताछ में सूरजपुर के बलिंदर राजवाड़े को 1 कट्टा और 3 राउंड बेचे जाने की जानकारी भी पुलिस को दी। साथ ही कवीश्वर के पास से छिपाकर रखे 1 एयरगन और 7 छर्रा बरामद किया। वहीं रायगढ़ पुलिस ने सूरजपुर के पिस्तौल खरीददार बलिंदर राजवाड़े को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर बताया कि, वह ठेकेदारी का काम करता है और रुपयों के लेन-देन को लेकर आना-जाना करता है। इस कारण खुद की सुरक्षा के लिए आरोपी एजाज अंसारी के माध्यम से कवीश्वर से 1 नग कट्टा और 3 राउंड खरीदा था। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास एक नग कट्टा और तीन राउंड गोली भी बरामद किया है।