अतिक्रमण मुक्त शहर के लिए हुईं आपद्रा प्रबंधन बैठक
 नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने के लिए होगी मुनादी 1 फ़रवरी से होगी  कार्यवाही@अशोक नगर से भारतेन्द्र सिंह बेस 

मुंगावली :- नगर परिषद सभा कक्ष में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई जिसमें नगर को अतिक्रमण मुक्त एवं नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बैठक हुई जिसमें बता दे की 18 जनवरी को भी आपदा प्रबंधन की बैठक हुई थी जिसमें अनुविभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधी के द्वारा कुछ बिंदु रखें गए थे जिसमें 28 जनवरी को दूसरी बार आपदा प्रबंधन की बैठक संपन्न हुई जिसमें पहली बैठक पर जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई थी उन पर आज विस्तार से चर्चा हुई जो अब 1 फरवरी से इन बिंदुओं को अधिकारी जनप्रतिनिधि द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने के लिए लागू किया जाएगा जिसमे कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सड़को पर निकल कर शहर में अतिक्रमण कहा कहा अधिक हैं देखा भी गया था जिसको लेकर आज मुंगावली अनुभाग की आपदा प्रबंधन की बैठक हुई थीं जिसमें नगर की ट्रेफिक व्यवस्था से लेकर अतिक्रमण हटाने के साथ साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमे ख़ास कई बिंदुओं पर चर्चा हुई शहर समस्त मुख्य मार्गों गलियों चौराहों आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई जिसमें चारों तरफ अतिक्रमण को हटाये जाने की बात रखी गई जिससे लोगों को आने जाने में एवं यातायात व्यवस्था में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है मुख्य मार्गों पर बार-बार लंबे समय तक वाहनों का जाम लग जाता है जिससे यातायात में काफी असुविधा उत्पन्न होती है दुकानों के आगे लोगों ने बाहर सामान रखकर एवं पक्के निर्माण कराकर अतिक्रमण किया हुआ है जिसे हटाया जाना अति आवश्यक है यातायात में नगर के जय स्तंभ चौराहे पर पोस्ट ऑफिस चौराहा चंदेरी रोड स्टेशन रोड आदि पर यातायात में काफी असुविधा उत्पन्न होती है जिस कारण बाईपास आदि के माध्यम से नगर में वाहनों को डायवर्ड करने की बात मीटिंग में रखी गई साथ ही बढ़े वाहनों को सिटी के अंदर प्रवेश न करने एवं बाईपास से निकाले जाने की बात रखी गई थी। आज इन्ही सब बिंदुओं पर विषेश चर्चा हुई जिसमे थाने के सामने से बस स्टैंड की ओर जाने बाले रस्ते को सिंगल परिवहन के लिए एवम माधव राव सिंधिया की प्रतिमा जो नगर परिषद के पासरखी हुईं हैं के पास से थाने की ओर आने के लिए किया जाएगा साठ में इन दोनो सड़को पर जो भी अतिक्रमण हैं उसको नगर परिषद द्वारा नोटिस देकर हटाया जाएगा जिसमें इस परिसर में एक जनरेटर रखा हुआ है कुछ गुमठी और चार पहिया वाहन रखे रहते हैं उनको नोटिस दिए जाएंगे साथ में शहर में भारी वाहन के प्रवेश के लिए तीन मुख्य शहर में आने वाले मार्गो पर नग