सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा समापन में शमिल रहें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी यंत्री @अशोक नगर से भारतेन्द्र सिंह बेस

सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा समापन में शमिल रहें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी यंत्री @अशोक नगर से भारतेन्द्र सिंह बेस
मुंगावली:- जेल ग्राउंड पिपरई रोड़ कृष्णा धर्म कांटा के पास राजकुमार सांसी के परिवार जनो श्री मद भागवत महापुराण कथा कराई जा रही थीं जो जिसमे सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा के समापन पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा कथा, सामारोह में शामिल हुऐ जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री द्वारा श्री मद भागवत महापुराण की पूजन अर्चन कर श्री राधा कृष्ण जी के साथ होली खेली। कथा के अंतिम दिन व्यास पीठ से कथा का सारांश कह जीवन को जीने की कला भी समझाई। उन्होंने कई उपदेशात्मक वृतांत सुनाकर भक्तों को निहाल भी किया। मुंगावली में 21जनवरी से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया था। कथा व्यास प्रदीप वापट द्वारा कथा सुनने आए भक्तों को भाव विभोर किया। कथा के अंतिम दिन शनिवार को महाराज कथा पीठ ने सातों दिन की कथा का सारांश किया। उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन कई योनियों के बाद मिलता है। इसे कैसे जीना चाहिए, यह भी समझाया। कथा के समापन पर सुदामा चरित्र को विस्तार से सुनाया। कृष्ण और सुदामा की निश्छल मित्रता का वर्णन करते हुए बताया कि कैसे बिना याचना के कृष्ण ने गरीब सुदामा का उद्धार किया। मित्रता निभाते हुए सुदामा की स्थिति को सुधारा। गौ वध का विरोध और गौ सेवा करने पर भी जोर दिया। कथा समापन कार्यक्रम के बाद हवन और फिर प्रसाद वितरित किया गया। अंत में यजमान राजकुमार सांसी और परिवार जनों द्वारा कथा सुनने व सुनाने आये सभी लोगों का आभार जताया।