मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की ब्लाक स्तरीय बैठक हुई संपन्न @अशोक नगर से भारतेन्द्र सिंह बेस


मुंगावली में मप्र जन अभियान परिषद की ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक स्थानीय जनपद पंचायत सभागृह मैं सम्पन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि जनपद सीईओ जितेंद जैन उपस्थित रहे।बैठक मे आगामी विकास यात्रा को लेकर सभी समितियों को ग्राम मैं प्रचार प्रसार,स्वागत,पात्र हितग्राहियों को आवेदन तैयार करवाना,पौधारोपण, आदि की जानकारी दी गई।कार्यक्रम मे जनपद सीईओ ने विकासयात्रा के उद्देश्य ओर कार्यक्रमों पर जानकारी दी गई।विकासयात्रा के रूट चार्ट की जानकारी प्रेम सैनी द्वारा दी गई।कार्यक्रम मे जनअभियान परिषद की मासिक पत्रिका का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन संतोष शर्मा नवांकुर संस्था प्रतिनिधि द्वारा किया गया।अन्य जरूरी दिशा निर्देश विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती सुखवती वर्मा द्वारा दिए गए।कार्यक्रम मे सभी नवांकुर,मेंटर्स,समितियों के अध्यक्ष और सचिव ,उपस्थित रहे।आभार नवांकुर प्रतिनिधि राकेश चौबे ने किया।