सरपंच संघ ने दिया ज्ञापन ,मांगे पूरी ना होने पर तक रहेगें कलम बंद हड़ताल पर @अशोकनगर से भारतेन्द्र सिंह बेस

सरपंच संघ ने दिया ज्ञापन ,मांगे पूरी ना होने पर तक रहेगें कलम बंद हड़ताल पर @अशोकनगर से भारतेन्द्र सिंह बेस
मुंगावली:- राष्ट्रीय सरपंच संघ वा सरपंच एकता कल्याण संघ मध्य प्रदेश भोपाल ब्लॉक मुंगावली ज़िला अधोकनगर के समस्त सरपंचो द्वारा शुक्रवार को जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री को जनपद कार्यलय में पहुंच कर कलमबंद हड़ताल की सूचना दी है, जिसमे बताया है कि राष्टीय सरपंच संघ के आह्वान पर मध्य प्रदेश सरपंच एकता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सभी सरपंच मनरेगा की विसंगतियों के विरोध में 11 जनवरी 2023 सरपंच संघ के सभी जिला एवं जनपद अध्यक्ष ने अपनी संबंधित जनपद एवं जिला मुख्यालय पर कलेक्टर एवं पंचायत ग्रामीण विकास केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को ज्ञापन सौंपा था जिस पर अभी तक कोई कार्यबाही नही हुईं हैं, जिस पर सरपंच एकता कल्याण संघ ने फैसला लिया है ,कि 27 जनवरी 2023 से मध्य प्रदेश में मनरेगा योजना के सभी कार्य बंद किए जा रहे हैं जिसमें मध्य प्रदेश की सभी 23 हज़ार पंचायतों के सरपंच कलम बंद हड़ताल जो मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 के अनुसार पंचायत के सभी कार्यों में और सचिव हस्ताक्षर से ही भुगतान एवं संचालित रहती है इस स्थिति में सरपंचों की मांग है कि मनरेगा के किसी भी कार्य के का कार्यक्रम के किसी भी कार्य के नवीन मस्टररोल का भुगतान या संबंधित कार्य को ऑनलाइन ना किया जाए, ।
इनका कहना है
जितने भी मध्य प्रदेश के सरपंच है उनके साथ हमारी भाजपा सरकार हैं हमने सरकार की ओर से आश्वासन दिया है, हमारे द्वारा प्रयास रहेगा कि यह जो भी बदलाव चाहते हैं यह योजना केंद की है जिसमे प्रदेश सरकार एक संशोधन के लिए प्रतिवेदन भेजेगी हमारी सरकार मांग करेगी संशोधन से सरल प्रक्रिया हो जायेगी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव