एबीवीपी के कार्यक्रम को लेकर उठा विवाद, संसदीय सचिव से बदसलूकी का आरोप, विद्यार्थी परिषद ने की मारपीट की शिकायत

एबीवीपी के कार्यक्रम को लेकर उठा विवाद, संसदीय सचिव से बदसलूकी का आरोप, विद्यार्थी परिषद ने की मारपीट की शिकायत
बिलासपुर। स्कूल में एबीवीपी कार्यकर्ता के कार्यक्रम को लेकर उठा विवाद अब राजनीति तूल पकड़ने लगा है। मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के लोग थाने में पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर डटे रहे। हालांकि पुलिस दोनों पक्षो की शिकायतों को लेकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। दरअसल, शनिवार को तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा तेजस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमें विद्यार्थी परिषद के छात्र तखतपुर समेत आस पास के लोग और बाहर से पदाधिकारी शामिल हुए थे। वहीं हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी आज ही पद यात्रा रखी थी। जिसमें विधायक रश्मि सिंह शामिल होने के लिए बिलासपुर से तखतपुर पहुंची थीं। इस दौरान इस कार्यक्रम के बारे में उनको जानकारी लगी तो उन्होंने स्कूल में जाकर देखा, तब वहां ।ठटच् के कार्यकर्ता के द्वारा संसदीय सचिव से उनका परिचय पूछा गया। जिस पर कांग्रेस के कार्यकर्ता और एबीवीपी के कार्यकर्ता के बीच विवाद की स्थिति बन गई। जिस पर संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की विधायक हूं और मुझे जानने का पूरा अधिकार है। ये कार्यक्रम किसकी परमिशन से हो रहा है, यहां पढ़ने वाले बच्चों को किसकी अनुमति से छुट्टी दी गई है। इतने में वहां मौजूद ।ठटच् के कार्यकर्ता और कांग्रेसी कार्यकर्ता के बीच नोक झोंक होने लगी और देखते ही देखते नोक झोंक धक्का मुक्की में तब्दील हो गई। मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता और भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय के द्वारा इस घटना की निंदा करते हुए स्कूल से थाना घेराव के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ पहुंच गईं। जहां एबीवीपी के कार्यकर्ता गरियाबंद निवासी अभिषेक पांडेय के साथ कांग्रेसियों के द्वारा बदसलूकी धक्का मुक्की और मारपीट जैसे आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने को लेकर हर्षिता पांडेय समेत कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। इस मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता और संसदीय सचिव के च्ैव् मंगल सिंह भी थाने पहुंचकर संसदीय सचिव रश्मि सिंह और जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय के साथ बदसलूकी और उनकी सुरक्षा में बीच बचाव के दौरान लगी चोट को लेकर तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि अगर ।ठटच् के लोग मारपीट का वीडियो दिखा देते हैं तो सारा दोष मैं अपने ऊपर ले लूंगा। फिलहाल थाना प्रभारी ने दोनों ही पक्षो के लोगों से आवेदन लेकर जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।