हाई स्कूल शिशु भारती मे संपन्न हुआ मां सरस्वती का पूजन कार्यक्रम
कोतमा। शिशु भारती हाई स्कूल कोतमा में वार्षिकोत्सव समारोह दिनांक 28 जनवरी 2023 शनिवार को पूरी गरिमा व भव्यता के साथ सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनूपपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह उपस्थित रहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डिप्टी कलेक्टर जेके जैन ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी कलेक्टर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली ताम्रकार व पार्षद श्रीमती छाया सोनी उपस्थित रहे सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने मां वीणावादिनी, पुण्य सलिला नर्मदा जी व भारत माता के प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके बाद विद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं ने देश भक्ति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कक्षा 10 वीं की छात्रा अर्पिता व कृति ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की तो कक्षा 9 वीं की छात्रा पूजा व याशिका ने स्वागत गीत गाकर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जिसके बाद कक्षा 6 वीं की छात्रा सौम्या, मौली व खुशी ने गुरु वंदना से उपस्थित जनों का मन मोह लिया इसी तरह केजी टू के बच्चे समयान अली, प्रिया, जतिन, आरुषी, मयंक, नैंसी, अंजनी, संजना, दिव्या, नाहिद, कार्तिक, लक्ष्मी, गीतांजलि, मेघना, शिविका, वैष्णवी, सृस्टि, सोनिया, आलोक, फिरदौस, शानू, समीरा, सागर, श्रेया, विराट, अर्पिता, अभिजीत, स्वाति, आराध्या, पिंकी, प्रियल व पूनम सिंह ने मुझे माफ करना ओम सांई राम के गीत पर प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। केजीटू के ही नन्हे मुन्ने बच्चों ने चंदा चमके चम चम गीत पर शानदार प्रदर्शन के जिसमें पीहू, आंचल, रिषिका, दिव्यांशी, कुमरा, अंशिका, श्रेजा, आयशा, फातेमा, जैनब, वारसिया, साक्षी, कार्तिक, काव्या, आशना, अनन्या, अश्विन, शुभम, राजीव, तेजस, रिदान, प्रियांश, विनायक, आर्या, तन्मय, अभिषेक, आजिमा बी व मान्या शामिल रहे पहली कक्षा के छात्र ज्ञानदा, श्रेया, दिशा, रिशिका, श्रेया, संजना, जयंत, प्रखर, सिद्धांत, हसन, अनुराग, अवनी, गौरव, अनुभव, गुलाम, नैना, संयोगिता, संस्कार व अक्षत ने आज है सन्डे गीत के धुन पर डांस कर अतिथियों का मन मोह लिया। मुझे क्या बेचेगा रुपैय्या गीत के बोल पर बेटी बचाओ की शानदार प्रस्तुति कक्षा 7वीं की छात्रा सृस्टि, अनामिका, मोमिना, अंजली, स्नेहा, संतोषी व शुभी ने देकर खूब तालियां बटोरी। कक्षा पहली के छात्रों ने कब्बाली व बंगाली फॉल्क पर शानदार प्रस्तुति दिया कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी राजेश जैन ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों के प्रति धन्यवाद व साधुवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में पार्षद अभिषेक सराफ पिंकू, संस्था के सचिव इंद्र जैन, पत्रकार सन्तोष मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुड्डू चैहान उपस्थित रहे।