धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की हुई पूजा-अर्चना

धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की हुई पूजा-अर्चना
मनेन्द्रगढ़। हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है और इस दिन पूरे विधि-विधान के साथ ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी को मनाया जा रहा है। कई जगहों पर इसे श्री पंचमी या सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाता है। मां सरस्वती जी की उपासना का यह त्योहार आदर्श पैरामेडिकल और आदर्श कंप्यूटर एकेडमी द्वारा भी संयुक्त रूप से संस्था प्रांगण में मनाया गया। बसंत पंचमी पर्व के बारे में जानकारी देते हुए पंडित अंशु मिश्रा ने बताया की हिन्दू धर्म मे इस दिन का विशेष महत्व है। पूरे देश मे ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूरी विधिविधान से पूजा की जाती है। हर शैक्षणिक संस्थाओं में इस दिन विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा की आराध्य देवी की पूजा अर्चना की जाती है। इस अवसर पर आदर्श पैरामेडिकल के संचालक रमेश सोनी, सह संचालक संजू सोनी के साथ सरोज, महिपाल, नीतू प्रधान, आशिया, स्वाति, आरजू, समीक्षा, साक्षी, मोनिका, माया, दीपा, वर्षा, नेहा, शालिनी, शिवानी, शशि, रोहन, विकास, मनीष, दिव्या, नीरज, देवेंद्र, सुमन, गणेश, स्नेहा, शिव भजन, लक्ष्मी, आदर्श सोनी, आर्य सोनी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।