महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय देने मे मनेंद्रगढ़ नगर पालिका हुई फिसड्डी साबित - डॉ रश्मि सोनकर

महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय देने मे मनेंद्रगढ़ नगर पालिका हुई फिसड्डी साबित - डॉ रश्मि सोनकर
मनेन्द्रगढ़। प्रबल स्त्री फाउंडेशन, मनेन्द्रगढ़ द्वारा महिला शौचालय (पिंक टायलेट) हेतु चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हमारी संस्था को नगर के गणमान्य नागरिकों का, ग्रामीणजनों का भरपूर सहयोग मिला इसके लिए सभी का धन्यवाद। 27 जनवरी को प्रबल स्त्री फाऊंडेशन की टीम मे मनेंद्रगढ़ स्तिथ पंजाब नेशनल बैंक के पीछे महिला शौचालय का निरिक्षण किया और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य रहा, शुरुआत के रास्ते मे ही गंदगी परसी दिखी, पुरुष वर्ग भी खुले मे नालियों का उपयोग शौचालय के रुप मे कर रहे है जहाँ से होकर महिलाओं को शौचालय तक जाना होता है, और उसके लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है, अंदर का हाल बेहद चैकाने वाला था शौचालय का चेबर खुला हुआ था जिसमे बच्चियाँ गिर चुकी है, जिसमे एक सज्जन ने पत्थर लाकर रख दिया है, शौचालय के बगल मे खाली जगह मे नशेड़ियों का भीड़ रहता है जो बच्चियों को छेड़ते भी है बेहद दुखद नजारा रहा। शौचालय नंबर दो गांधी के आगे पार्किंग के पास उसका दृश्य ऐसा ही था गंदगी और पानी की व्यवस्था नही थी, खुले मे शौच दिखाई दिया। शौचालय नंबर 3 जैन मंदिर के बगल मे मनेंद्रगढ़ बाजार का हाल जहाँ नगर पालिका के बड़े बड़े शब्दों मे लिखा है महिला प्रसाधन, पुरुष प्रसाधन व बच्चों के लिए पर सच्चाई मे कुछ और है महिला प्रसाधन मे ताला लगा था, दरवाजे सड़े हुए थे बदबू असहनीय था, कुल मिलाकर कहा जाये तो मनेंद्रगढ़ नगर पालिका शौचालय को लेकर कितनी गंभीर है दिख रहा है, पूर्व मे भी कलेक्टर सर को शौचालय को लेकर प्रबल स्त्री फाऊंडेशन ने ज्ञापन सौंपा था, महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर शहर का शासन प्रसाशन बिलकुल सजग नही है बेहद निंदनीय है। प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष, डॉ। रश्मि सोनकर ने महिला शौचालय हेतु अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व,मनेन्द्रगढ़ को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि एसडीएम सर और मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि यथाशीघ्र इस समस्या का निदान किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था की सक्रिय पदाधिकारी ममता नामदेव, प्रतिमा प्रसाद, आकाश दुआ, हिमांशु श्रीवास्तव और धरमपाल सिंह, कोरिया साहित्य व कला मंच के मृत्युन्जय सोनी उपस्थित रहे।