2 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे 7 बाइक भी बरामद 
सरगुजा। जिले सहित बलरामपुर और सूरजपुर क्षेत्र में 7 दुपहिया वाहनों की चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। लंबे समय से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे शातिर अपराधी कई दिनों से फरार चल रहे थे। वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने योजना बना रही थी। पुलिस की विशेष टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, आरोपी चाबा उर्फ दिनेश चैधरी, अपने साथी कृष्णा उर्फ भोलू के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने विशेष टीम गठित कर घेराबंदी कर कोतवाली क्षेत्र से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कोतवाली प्रभारी रुपेश नारंग ने बताया चोरी की 5 वाहनों के मामले कोतवाली थाने में दर्ज हैं। आरोपियों ने 1 वाहन सूरजपुर क्षेत्र 1 बलरामपुर जिले से चोरी किया है। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।