एसईसीएल प्रबंधन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
शहडोल। जिले  में 7 लोगों की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन पर ैम्ब्स् प्रबंधन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह कार्रवाई की गई है। 26 जनवरी की रात धनपुरी थाना क्षेत्र के एसईसीएल की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माइन्स में कोयला और कबाड़ चोरी करने गए राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल, कपिल विश्वकर्मा की खदान में जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई थी। चोरों के एक साथी जो कि बाहर रैकी कर रहा था, उसने मौके से भागकर मामले की जानकरी धनपुरी पुलिस को दी थी। लोगों का आरोप है कि यदि पुलिस और कॉलरी प्रबंधन ने समय रहते इस ओर ध्यान दिया होता, तो यह घटना नहीं हुई होती। इस मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने शहडोल एसपी कुमार प्रतीक को एसआईटी गठन के निर्देश दिए। 5 सदस्यीय दल इस पूरे घटना की जांच करेगा। वहीं एसपी कुमार प्रतीक ने धनपुरी टीआई रत्नाम्बर शुक्ला और एएसआई गुलाम हुसैन को लाइन अटैच कर दिया गया है।