भारत पर्व में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में प्रदेश के बढ़ते कदम की झलक देखने को मिली 
उमरिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन जिला प्रषासन संस्कृति विभाग मप्र शासन तथा जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की नीतियों, निर्णयों तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं, उपलब्धियों एवं प्रदेष के विकास के बढ़ते कदम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्षनी सामुदायिक भवन उमरिया लगाई गई। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने प्रदर्षनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। उनकी धर्म पत्नी श्रीमती प्रीति त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सेवा निवृत्त अपर कलेक्टर नवीन तिवारी, जनपद अध्यक्ष करकेली प्रियंका मून सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी उमेष कुमार धुर्वे, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निषक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, उप पंजीयक आषीष श्रीवास्तव, तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों तथा पत्रकारो ने प्रदर्षनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, जमीन का नामांतरण, बंटवारा और डायवर्सन की आॅनलाईन सुविधा, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, प्रतिभा को पुरस्कार, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, महिलाओं का आर्थिक सषक्तिकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पूरे हो रहे जन जातीय विद्यार्थियों के सपने आकांक्षा योजना, किसानो को आर्थिक सहायता, जनजातीय युवाओ के लिए स्वरोजगार की राह, जरूरतमंद कन्याओं को विवाह में सहायता, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियो के सषक्तिकरण की पहल करने वाला देश पहला राज्य मध्यप्रदेश आदि को प्रदर्शित को किया गया।