तीर्थ दर्शन पर रामेश्वरम गए यात्रियों से बस एजेंट ने की धोखाधड़ी
रास्ते मे ही यात्रियों को छोड़कर भागा एजेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया। जिले के मानपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से रामेश्वरम की यात्रा पर गए लोगों को एजेंट मनोज पांडे के द्वारा यात्रा के लिए निर्धारित किराया वसूलने के बाद उनसे बहाना बनाकर और अधिक पैसे ऐंठने के बाद उन्हें बीच रास्ते में छोड़कर भाग जाने पर यात्रियों के परिजनों के द्वारा उमरिया पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत उपरांत पुलिस अधीक्षक के द्वारा संबंधित थाना मानपुर को जांच के लिए निर्देशित किया था। जांच के उपरांत शिकायत करता के कथन के अनुसार एजेंट मनोज पांडे के ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए मानपुर थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मरावी ने बताया कि मुकेश गुप्ता के द्वारा लिखित शिकायत की गई थी कि उसके पिता सुरेश गुप्ता एवं माता आशा गुप्ता के साथ मानपुर, चिल्हारी, सुखदास, बल्हौड़ छपडौर और सहित 50 यात्रीयो को एजेंट मनोज पांडे निवासी बरही के द्वारा बस के माध्यम से रामेश्वरम तीर्थ दर्शन करने पक्षीराज के बस से 4 जनवरी को लेकर गया था। एजेंट मनोज पोंडे ने यात्रियों निर्धारित पूरा किराया वसूल लिया और वह खुद यात्रा में नहीं जाकर अपने ससुर को यह कहकर भेज दिया कि वह इतनी बड़ी रकम नगद लेकर यात्रा नहीं कर सकता। वह अपने खाते में पैसा जमा कराकर आएगा लेकिन वह नहीं पहुंचा। बाद में यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी होने पर मनोज पांडे को फोन करके बुलाया गया तब मनोज पांडे उनसे गंगासागर में आकर मिला। इसके बाद 18 जनवरी को जब बस से तीर्थयात्री तिरुपति बालाजी पहुंचे तो मनोज पांडे यात्रियों से बोला कि मेरी तबीयत खराब हो गई है और मैं बस में ही सो रहा हूं, आप लोग दर्शन करने चले जाओ। यात्रियों के जाने के बाद वह बस के ड्राइवर से बोला कि वह बीमार है और इलाज कराने जा रहा है। जिसके बाद वहां से फरार हो गया। एजेंट मनोज पांडे के द्वारा बार-बार यात्रियों को परेशान किया गया। बस में डीजल खत्म हो जाने के बाद यात्रियों ने अपने पास से ही पैसे इकट्ठे करके बस में डीजल भराया और आगे का रास्ता तय किया गया। इस तरह एजेंट मनोज पांडे के द्वारा यात्रियों के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें बीच रास्ते में ही छोड़ दिया गया। यात्रियों के परिजनों की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी एजेंट मनोज पांडे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।