सीईओ जिप ने छात्र-छात्राओं से किया संवाद 
विद्यार्थी स्वयं नोट्स बनाकर प्रतियोगी परीक्षा की करे तैयारी- हिमांशु चंद्र 
शहडोल। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने आज स्थानीय शासकीय जिला पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि हमें किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी यदि करनी है तो हर विषय के नोट्स स्वयं बनाएं खुद के नोट्स बनाने से बेहतर ढंग से याद होता है और उसे रिवीजन करने में काफी सहूलियत भी होती है। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमें ग्रुप स्टडी जरूर करना चाहिए, हमेशा अपनी नॉलेज को दूसरों के साथ साझा करने से खुद को याद रहता है।। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है। सिर्फ कल्पना करने से हमें सफलता नहीं मिल सकती उन सफलताओं को पूरा करने के लिए हमें कड़े परिश्रम की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें उसके सिलेबस को बेहतर ढंग से समझ कर उसकी पढ़ाई करनी चाहिए और हमे किसी भी प्रकार का डर नहीं होना चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि पढ़ने के लिए समय निर्धारित करें, प्रतिदिन के न्यूजपेपर पढ़कर महत्वपूर्ण बिंदु नोट करे और अपने लक्ष्य  निर्धारित कर प्रतियोगी परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करें। साथ ही  छात्र-छात्राओं ने पढ़ाई कैसे करें? कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं? मैपिंग के बारे में और टाइम मैनेजमेंट कैसे करें? सहित अन्य विषयों पर अपने सवाल साझा किए और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने छात्र-छात्राओं के सवालो का उत्तर विस्तृत रूप से दिया और उन्हें प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रोत्साहित कर कहा कि खुद में नकारात्मक सोच नहीं रखना चाहिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर श्री हिमांशु चंद्र ने छात्र-छात्राओं से करंट अफेयर्स के प्रश्न भी पूछे जिसका जवाब बेहतर ढंग से दिए गए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसके मरपाची, ग्रंथपाल राजेश निगम सहित शासकीय जिला पुस्तकालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।