नही तो बन्द कर दी जाएगी चिकित्सा सेवाए,ं चिकित्सीय चिकित्सा बचाओ चिकित्सक बचाओ यात्रा में चिकित्सको ने भरी हुंकार

नही तो बन्द कर दी जाएगी चिकित्सा सेवाए,ं चिकित्सीय चिकित्सा बचाओ चिकित्सक बचाओ यात्रा में चिकित्सको ने भरी हुंकार
शहडोल। चिकित्सक सम्पर्क यात्रा ग्वालियर से प्रारम्भ होकर मध्य प्रदेश के कई जिलो से होते हुए शहडोल पहुची। मध्य प्रदेश शासकीय चिकित्सक महासंघ के समस्त पदाधिकारियों का मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय शहडोल के सभी चिकित्सक व विद्यार्थियों ने ढोल ताशे हार व पुष्प माला से भव्य दिव्य स्वागत किया द्य तत्पश्यात सभागार मे चिकित्सा महासंघ के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील अग्रवाल ग्वालियर, डॉ राकेश मालवीय,भोपाल सचिव, डॉ सर्वेश जैन ,सागर, डॉ प्रवीण बघेल रतलाम, डॉ मोहन हसानी, इंदौर, द्वारा उद्बोधन दिया गया। मप्र राज्य के सभी चिकत्सा क्षेत्र से सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी इनकी प्रशासन से लंबित मांगे जैसे कि ओल्ड पेंशन स्कीम, डीएसीपी, शासकीय चिकित्सालयों मे आवश्यक दवाइयों उपकरण, मशीनों एवं विशेषज्ञ चिकित्सक व स्टाफ कि कमी कि तरफ शासन का ध्यान आकर्षित किया द्य विशेषकर मेडिकल कॉलेज तक जर्जर पहुच मार्ग, एम्बुलेंस की असुविधा, एनेस्थेसिया, रेडियोलोजिस्ट, जैसे विशेषज्ञों की कमी इन बिन्दुओ भी चर्चा हुई। बार-बार प्रशासन को अवगत करने के बाद भी इसका उचित समाधान नहीं निकला तो राज्य मे चिकित्सीय सेवा बंद कर आन्दोलन किया जाएगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज डॉ नागेन्द्र सिंह, डॉ पवन वानखेडे, सचिव पीएमटीए, डॉ आदित्य द्विवेदी, आईएमए डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉ एके लाल, डॉ राजेश तेम्भुर्निकर डॉ सुनील कान्त गुलेरी, डॉ सोना सिंह, डॉ श्याम बिहारी दुबे व समस्त चिकित्सा शिक्षक, मेडिकल ऑफिसर, आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल स्टूडेंट्स उपस्थित थे।