बिजुरी में फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
बिजुरी। कमिश्नर शहडोल संभाग से राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग में फुटबॉल क्रांति चलाई गई है। इसी कड़ी में स्वर्गीय पेले स्मृति जिला स्तरीय फुटवाल टूनामेंट अनूपपुर जिले के आयोजित किया गया। जिसमें पहला मैच पोडी,  और डोगरिया ए के बीच खेला गया जिसमें डोगरिया ए ने 1-0 से विजई हुई, वही दूसरा मैच डोगरिया बी और राजनगर के बीच खेला गया जिसमें डोगरिया बी ने 1-0 से विजयी हुए, तीसरा मैच जमुना और बोरीदणड के बीच खेला गया जिसमें जमुना 3-0 से विजयी हुए, चैथा मैच बुढार और बैहाटोला बीच खेला गया जिसमें बुढार पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से विजयी हुए।