रेलवे मजदूर कांग्रेस अनूपपुर द्वारा किया गया सहायक कार्मिक अधिकारी का स्वागत

रेलवे मजदूर कांग्रेस अनूपपुर द्वारा किया गया सहायक कार्मिक अधिकारी का स्वागत
अनूपपुर। बिलासपुर रेल के कार्मिक विभाग में नव पदस्थ सहायक कार्मिक अधिकारी आर शंकर ने आज 27 जनवरी को सहायक कार्मिक अधिकारी के रुप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार व संयुक्त महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव के नेतृत्व में रेलवे मजदूर कांग्रेस का प्रतिनिधि द्वारा सहायक कार्मिक अधिकारी का स्वागत किया गया। इस अवसर मंडल कार्मिक शाखा (डीओबी) के शाखा सचिव एम डब्लू इस्लाम, सहायक सचिव धीरज गुलहरे, रितेश तिवारी, आदि उपस्थित रहे। रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार ने कहा की आर. शंकर बहुत सक्रिय अधिकारी के रुप पूर्व में भी बिलासपुर रेल मंडल में कार्य कर चुके एक मेहनती अधिकारी के रुप में पहचाने जाते। बिलासपुर मंडल के रेल कर्मचारियों के बीच एक संवेदनशील अधिकारी की छाप है बिलासपुर रेल मंडल के रेल कर्मचारियों समस्याओं के निराकरण में निश्चित तेजी आएगी।