भक्ति गीतों से अनुराधा पौडवाल ने बिखेरा सुरों का जादू 
अनूपपुर। सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2023 के तहत आयोजित तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिवस 28 जनवरी की संध्या को लोकप्रिय भक्ति गीतों की कर्णप्रिय गीतों से खूब समा बांधा। इस अवसर पर भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, श्रृद्धालु, श्रोता, इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। भजन गायिका ने भक्ति वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद ‘शिव मेरा मंदिर’ भजन प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। इसके बाद उन्होंने जनता की मांग पर श्रीराम चंद्र कृपालु भजमन की प्रस्तुति दी। उन्होंने तूने मुझे बुलाया शेरो वालिये प्रस्तुत किया। भक्तिगीत सत्यम षिवम् सुन्दरम् की प्रस्तुति पर लोगों को तालियां बनाने को मजबूर कर दिया। उनकी प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।