पटना कला ने करकटी को 4-3 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश    
स्व. सोनू सिंह चैहान स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट 
अनूपपुर। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के पहल पर फुटबॉल क्रांति स्वरूप देने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके उपरांत जिला मुख्यालय के जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत पटनाकला में स्व. सोनू सिंह चैहान स्मृति क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन के उपरांत पहला सेमीफाइनल मैच 29 जनवरी को मिनी स्टेडियम पटना कला में खेला गया। पहले सेमीफाइनल मैच में पटना कला ने पेनल्टी शूटआउट में करकटी को 4-3 से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की सेमीफाइनल तक के सफर में पटना कला के कप्तान अमन सिंह द्वारा बखूबी अपनी टीम का सपोर्ट किया जिसकी बदौलत आज पटना कला की टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल मैच में पटना कला टीम की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को विजय दिलाने में स्वास्तिक सिंह का विशेष योगदान रहा जिन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है, और उन्हें मैन ऑफ द मैच 1100 रुपए नगद बसंत कुमार नापित की ओर से दिया गया है। बसंत नापित खेल के प्रति रुचि  रखने वाले खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी भी है। फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में अतिथि के रूप में ऋषि कांत सिंह बसंत नापित लवकेश बहादुर सिंह रहे।  आयोजक मण्डल यंग स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब पटना कला से अनिल सिंह, सुदीप सिंह, मनोज सिंह, शिवम सिंह, आनंद सिंह, दिनेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, नितिन सिंह, सतवंत सिंह, निलेश सिंह की भूमिका रही। पूरे टूर्नामेंट में कमेंट्री का भार आशुतोष सिंह तथा दुर्गेश सिंह के ऊपर रहा जो अपना काम बखूबी अंदाज में निभाते नजर आ रहे हैं। वहीं आयोजकों नें बताया कि कोरोना काल के बाद जिले में ऐतिहासिक रुप से होनें वाले इस टूर्नामेंट पर विराम लग गया था। आस-पास के दर्जनों गांव  व नगर के हजारों खेल प्रेमियों के लिये यह एक उत्सव जैसा अवसर होता था जो अब फिर देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11 हजार 111 रुपये नगद चमचमाती ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 7 हजार 777 रुपये ट्रॉफी के सहित अन्य पुरस्कार भी रखे गये हैं। इस टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय तमाम दिग्गज फुटबॉल खिलाडी शिरकत करते नजर आ रहे है। अंत तक मैच का रोमांच बना रहता है। वहीं आयोजक मण्डल ने आसपास के क्षेत्रवासियों व ग्राम वासियों से फुटबॉल टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।