कांग्रेसजनो ने शहीद दिवस पर की श्रद्धांजलि सभा
अनूपपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा शहीद दिवस का विभिन्न्ा जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अनूपपुर अध्यक्ष रमेष सिंह ने इस अवसर पर नगरपालिका परिषर स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया। नगरपालिका कार्यालय एवं निर्माणाधीन जिला कांग्रेस कार्यालय मे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश सिंह द्वारा संबोधन किया गया। नगरपालिका के कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम खेलावन राठौर एवं जिला कांग्रेस कार्यालय मे कार्यक्रम का संचालन सेवादल के एहसान अली अंसारी द्वारा किया गया। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार त्रिपाठी, भगवती शुक्ला, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जीवेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र दुबे, पुरूषोत्तम चैधरी, गुड्डा सोनी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।