मन से किया गया प्रयास हमेशा ही सार्थक परिणाम देता है- शिवनारायण  
उमरिया। नौरोजाबाद के विन्ध्या कालोनी अंतर्गत विधा भारती सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विधालय विन्ध्या कालोनी मे परीक्षा पे चर्चा करने बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शवनारायण सिंह सीधा संवाद करने पहुंचे। विधायक शिवनारायण सिंह ने छात्र एवं छात्राओं से कहा कि आगामी दिनों में आप की परीक्षाएं संपन्न होने वाली  है और आप लोग अभी से अपनी परीक्षा की तैयारी में जुट जाइए। मन एकाग्र करके  पढ़ाई कीजिए. अगर मन और लगन के साथ  आप लोग तैयारी करते हैं तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होने कहा कि आप देश के भविष्य हैं आपके बीच से ही कोई डॉक्टर बनेगा कोई इंजीनियर बनेगा कोई कलेक्टर बनेगा लेकिन आप सभी को इस ओहदे तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस अवसर पर योगेश द्विवेदी, राजेश सिंह पवार, राजेन्द्र विश्वकर्मा, तहसीलदार पंकज नयन तिवारी एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।