उपार्जन केन्द्रों में बारदाने सहित अन्य व्यवस्थाओं का करें समुचित प्रबंध- श्रीमती वंदना वैद्य

गेंहू उपार्जन हेतु शत प्रतिशत पात्र किसानों का करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
उपार्जन केन्द्रों में बारदाने सहित अन्य व्यवस्थाओं का करें समुचित प्रबंध- श्रीमती वंदना वैद्य
शहडोल। जिले में गेंहू उपार्जन हेतु पंजीयन का कार्य 38 उपार्जन केन्द्रों में 6 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा जिसके लिये पात्र कृषकों का शत प्रतिशत पंजीयन हो इसका ध्यान रखा जाए। साथ ही उपार्जन हेतु पूर्व से केन्द्रों में बारदानें आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित गेंहू उपार्जन संबंधी बैठक में संबंधी अधिकारियों को दिये। बैठक में बताया गया कि गिरदावारी में दर्ज फसल का ही पंजीयन किया जाए तथा पंजीयन के समय खसरे का भी अवलोकन एवं मिलान किया जाएगा। जिन किसानों की मृत्यु हो चुकी है उनके बारिश का नामांतरण पश्चात खसरें में पंजीयन होना चाहिए। साथ ही सभी किसान पंजीयन कराने से पूर्व अपने बैंक खाते में आधार को लिंक कराएं। बैठक में अन्य आवश्यक जानकारिया दी गई जिससे पंजीयन करते समय कोई असमंजस्य की स्थिति न बने। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल, जेएसओ प्रदीप द्विवेदी, उप संचालक कृषि, उप संचालक आत्मा परियोजना आरपी झारिया, असिस्टेंट रजिस्टार सहकारिता अभय, जिला सहकारी बैंक के शिवप्रसाद चैधरी सहित सभी समितियों के प्रबंधक उपस्थित थे।