अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 बंदरों की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 बंदरों की मौत
शहडोल। नेशनल हाइवे केवल इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि बेजुबान जंगली जानवरों के लिए भी काल बन गया है। जिले में अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन बंदरों की मौत हो गई। इधर बड़वानी जिले में डॉग की एक्सीडेंट होने के कारण मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने बैंड बाजे के साथ विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार किया। कटनी से शहडोल होकर गुमला पहुंच नेशनल हाईवे 43 में इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवरों के लिए खतरा बना हुआ है। इस हाइवे में रोजाना सड़क हादसे में किसी न किसी की मौत हो रही है। इसी बीच जिले के अमलाई बटुरा ग्राम के समीप हाइवे में किसी अज्ञात वाहन ने तीन बंदरो को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसमें एक नर, एक मादा और बच्चा बंदर की मौत हो गई। बंदरों की मौत के बाद एक अन्य बंदर शव के नजदीक ही रोता नजर आया। उसे बंदर की मौत का यकीन नहीं हुआ तो बार-बार उस बच्चे बंदर को जगाने का प्रयास भी करता रहा। इस नजारे को देख वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और उनकी आंखे नम हो गई। शहडोल जिले के वन परिक्षेत्र केशवाही के ग्राम बटुरा नेशनल हाईवे में चार बंदरों का समूह गांव में विचरण कर रहा था। जैसे ही बंदरों ने नेशनल हाईवे पार किया तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे तीन बंदर की मौत हो गई। वहीं बंदरों की मौत की सूचना वन परिक्षेत्र केशवाही रेंजर नरेंद्र रवि को दी गई। जानकारी लगते ही वन अमला मौके पर पहुंचकर बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की है।