पति ने पत्नी के साथ की मारपीट महिला को आई चोंटे, थाने में हुई शिकायत
फुनगा। पुलिस चैकी फुनगा अंतर्गत ग्राम देवरी में पति ने पत्नी से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके पश्चात महिला के द्वारा मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि देवरी के सरईहा टोला निवासी टमसबती जोगी पति संतोष जोगी 40 वर्ष के साथ गुरुवार की सुबह उसके पति संतोष जोगी ने डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसके सर से खून बहने लगा। महिला के द्वारा बताया गया कि 15 वर्ष पूर्व जोगी ने उसे पत्नी बनाकर रखा था जिसके बाद 5 वर्ष पूर्व कोई संतान न होने पर पति ने उसे घर से बाहर निकालते हुए दूसरी शादी कर ली जिससे संतोष जोगी को 3 बच्चे भी हैं। के द्वारा निकाले जाने के पश्चात महिला उसी मोहल्ले में अपनी बहन पार्वती के यहां रहने लगी। जिसके पश्चात गुरुवार की सुबह संतोष जोगी महिला के पास आया और उसे कहा कि आज के बाद वह उसे अपनी शक्ल नहीं दिखाए। इसके साथ ही उसने लाठी डंडे से मार-पीट शुरू कर दी जिससे महिला का सर फूट गया और खून बहने लगा। जिसके पश्चात महिला के द्वारा इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।