पति व सास से तंग आकर महिला ने कनेरदाना खाकर की आत्महत्या

पति व सास से तंग आकर महिला ने कनेरदाना खाकर की आत्महत्या
बिजुरी। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 2 निवासी महिला द्वारा पति एवं सास कि प्रताड़ना से तंग आकर दोपहर लगभग 1 बजे बिषैला कनेरदाना का सेवन कर आत्महत्या कर लिया गया है। वहीं महिला कि मौत के कई घण्टों बाद पति एवं सास ने सुध लेते हुऐ महिला के शव को शासकीय अस्पताल बिजुरी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांचकर पाया कि महिला कि मौत काफी समय पूर्व ही हो चुकी थी। जिसके बाद मामले कि जानकारी बिजुरी पुलिस को दी गयी। जहां बिजुरी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे कि जांच की जा रही है। वहीं वार्ड वासियों ने बताया कि मृतक रजनी चैधरी के पति रमाशंकर चैधरी एवं सास अक्सर मृतक के साथ मारपीट कर, उसे शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडित किया करते थे। जिस कारण से महिला स्वयं व 02 बच्चों का भरण-पोषण करने के लिऐ अन्य दूसरों के घर पर झाडू बर्तन का कार्य करते हुऐ जीविकोपार्जन करती थी। ततपश्चात भी महिला के साथ पति एवं सास कि बर्बरता कम नही हुयी और वह उसे अक्सर शारिरिक एवं मानसिक रूप से आघात पहुंचाया करते थे। लिहाजा आऐ दिन कि बर्बरता से तंग आकर महिला ने बिषैला कनेरदाना खाकर आत्महत्या कर ली।