सीएमवाईपीडीपी के 42 इंटर्नस् नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सहभागिता हेतु भोपाल रवाना
अनूपपुर। चीफ मिनिस्ट यूथ इंटर्नशिप फाॅर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम सीएमवाईपीडीपी के तहत चयनित इंटर्नस् को नियुक्ति पत्र वितरण संबंधी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने 42 इंटर्नस प्रतिभागी आरक्षित बस से अनूपपुर से भोपाल के लिए रवाना हुए। उक्ताशय की जानकारी सीएमवाईपीडीपी के रिसर्च एसोसिएट अनुभव तिवारी द्वारा दी गई है।