मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से मिली 2-2 हजार रुपये की राशि 
विदिशा में आयोजित कार्यक्रम को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया 
अनूपपुर। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 2-2 हजार की राशि विदिशा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदेश के 73 लाख किसानों के खाते में 1465 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की गई। इस कार्यक्रम को जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में तथा ग्राम स्तर पर डिजिटल स्क्रीन, प्रोजेक्टर, टीव्ही के माध्यम से हितग्राहियों तथा स्थानीय आम जनों द्वारा देखा एवं सुना गया। योजना के तहत जिले के किसान भी लाभान्वित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर जिला पंचायत सदस्य रंजीत सरॉटे विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष राम दास पुरी तथा ज्ञानेंद्र सिंह परिहार सहित किसान गण उपस्थित रहे।