आंगनबाडी कार्यकर्ता दुर्गावती ने धोखाधडी कर स्व सहायता समूह कपरिया के खाते से निकाली लाखो की राषि @(राज नारायण द्विवेदी)

आंगनबाडी कार्यकर्ता दुर्गावती ने धोखाधडी कर स्व सहायता समूह कपरिया के खाते से निकाली लाखो की राषि
स्व सहायता समूह कपरिया के अध्यक्ष व सचिव ने षिकायत कर की कार्यवाही की मांग
(राज नारायण द्विवेदी)
इन्ट्रो-स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओ को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिये सरकार द्वारा नित नये प्रयास कर बैंको से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन उस पर एक आंगनबाडी कार्यकर्ता के द्वारा धोखाधडी करते हुये 7 लाख से अधिक की राषि बैंक अधिकारियों से सांठ-गांठ कर निकाल ली गई। मामला महिला ग्राम संगठन स्व सहायता समूह कपरिया का है जिसके खाते से राषि निकलने के बाद समूह के अध्यक्ष, सचिव ने एसडीएम जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन और पुलिस अधीक्षक को षिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग की है।
व्यंकटनगर/अनूपपुर। विकास खंड जैतहरी के ग्राम कपरिया में संचालित महिला ग्राम संगठन स्व सहायता समूह के खाते से आंगनबाडी कार्यकर्ता दुर्गावती पति धनराज सिंह के द्वारा व्यंकटनगर स्थित सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक से सांठ-गांठ कर लगभग 7 लाख 7 हजार 700 रूपये फर्जी दस्तावेज के माध्यम से आहरित कर लिये गये। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दुर्गावती के द्वारा ग्राम कपरिया के ही कपिलधारा महिला स्व सहायता समूह के खाते से संेट्रल बैंक आॅफ इण्डिया शाखा व्यंकटनगर से 2 लाख रूपये निकाले गये। जन समूह के अध्यक्ष व सचिव को इस बात की जानकारी हुई तो आंगनबाडी कार्यकर्ता ने 31 दिसंबर 2022 तक राषि जमा करने का शपथ पत्र दिया, लेकिन राषि जमा नही की गयी। कुल मिलाकर आंगनबाडी कार्यकर्ता दुर्गावती के द्वारा धोखाधडी करते हुये राषि का गबन किया गया। अब राषि को पाने के लिये स्व सहायता समूह के समस्त सदस्य एवं अध्यक्ष व सचिव षिकायत के बाद कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
यह है दुर्गावती के धोखाधडी की कहानी
ग्राम कपरिया के महिला ग्राम संगठन स्व सहायता समूह एवं कपिलधारा महिला स्व सहायता समूह द्वारा जिला परियोजना प्रबंधक मध्यप्रदेष राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन एवं एसडीएम जैतहरी व पुलिस सहायता केन्द्र व्यंकटनगर और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के अलावा कलेक्टर को षिकायत करते हुये बताया गया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता दुर्गावती पति धनराज सिंह गोंड के द्वारा समूह की सदस्य रामभिल्या पति काषीराम निवासी ग्राम कपरिया के साथ मिलकर फर्जी हस्ताक्षर व झूठे दस्तावेज तैयार कर सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक से सांठ-गांठ कर महिला ग्राम संगठन स्व सहायता समूह कपरिया के खाते से लगभग 7 लाख 7 हजार 700 रूपये निकाले गये। वहीं कपिलधारा महिला स्व सहायता समूह के सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया शाखा व्यंकटनगर के खाता क्रमांक 3859834303 से बिना समूह की महिलाओ की सहमति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर दुर्गावती के खाता क्रमांक 2352995603 में शाखा प्रबंधक के द्वारा 2 लाख रूपये हस्तांतरित कर दिये गये। कुल मिलाकर आंगनबाडी कार्यकर्ता ने शाखा प्रबंधक से सांठ-गांठ कर दो समूहो के खाते से लगभग 9 लाख रूपये से अधिक की राषि का गबन किया है, जिसकी षिकायत के बाद समूह के सदस्यो व अध्यक्ष और सचिव को कार्यवाही का इंतजार है।
राषि गबन का दिया शपथ-पत्र
आंगनबाडी कार्यकर्ता दुर्गावती ने 50 रूपये के स्टांप में कपिलधारा महिला स्व सहायता समूह ग्राम कपरिया के खाता क्रमांक 3859834303 सेंट्रल बैंक व्यंकटनगर से 2 लाख रूपये अपने खाता क्रमांक 2352995603 में जमा कराने का उल्लेख शपथ पूवर्क किया है। तीन बिन्दुओ के जारी शपथ पत्र में दुर्गावती के द्वारा संपूर्ण राषि व उसमे लगने वाली ब्याज की देनदारी 31 दिसंबर तक करते हुये कपिलधारा स्व सहायता समूह के खाते मंे जमा करने का विष्वास समूह के सभी सदस्यो को दिलाया। लेकिन राषि अब तक जमा नही की गई। वहीं आंगनबाडी कार्यकर्ता दुर्गावती के द्वारा गरिमा ग्राम संगठन स्व सहायता समूह कपरिया के खाते से व्यंकटनगर स्थित सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक से सांठ-गांठ कर चेक के माध्यम से आहरित की गई 7 लाख 7 हजार 700 रूपये की राषि वापस करने का कोई उल्लेख नही किया गया। जिसको लेकर 17 जनवरी को गरिमा ग्राम संगठन स्व सहायता समूह कपरिया के अध्यक्ष सचिव व सदस्यो ने प्रस्ताव पारित करते हुये अध्यक्ष व सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे गबन किये जाने के मामले में न्यायलीन कार्यवाही का निर्णय लिया है।