6 घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति को जनकपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के बुढार से किया बरामद

6 घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति को जनकपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के बुढार से किया बरामद
शांति के टापू जनकपुर में अपराधियों की बढ़ी चहल कदमी
जनकपुर। अवैध खनन और अवैध जंगल कटाई की वजह से धीरे धीरे जनकपुर अपराधीयों की पसंदीदा जगह बनते जा रही है। मनेन्द्रगढ़ जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर का सनसनी खेज मामला जहां ग्राम सिंगरौली मैं महाजन कुशवाहा का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया। जिसके बाद दिनांक 2 फरवरी को सुशीला कुशवाहा पति महाजन कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी सिंगरौली थाना जनकपुर जिला एमसीबी द्वारा सूचना दी गई कि बुढार मध्य प्रदेश निवासी लल्लू महाराज एक बिना नंबर की बोलेरो सफेद रंग में अन्य तीन चार लोगों को लेकर इसके घर के सामने शाम करीब 4ः00 बजे आया तथा घर के सामने खड़े इसके पति महाजन कुशवाहा को पकड़कर अपने साथियों के साथ खींचकर जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया मना करने पर देसी कट्टा पिस्तौल जैसा हथियार दिखा कर डरा दिया तथा प्रार्थीया से बोले कि 2 लाख रूपए देने पर छोड़ेंगे डराकर इसके पति का अपहरण कर ले गए हैं रिपोर्ट पर थाना जनकपुर में अपराध क्रमांक 19/2023 धारा 364-।, 365 भारतीय दंड विधान का अपराध दर्ज किया जा कर विवेचना प्रारंभ की गई तत्काल थाना प्रभारी बल के साथ मौके में जाकर अपहृत का मोबाइल नंबर एवं आरोपी लल्लू महाराज का मोबाइल नंबर पता कर ट्रेस में दिया गया तथा संभावित स्थानों सरहदी थाना मझौली व्यौहारी शहडोल बुढार मध्यप्रदेश में नाकेबंदी कराई गई अपहृत का लोकेशन समय-समय पर लेकर जनकपुर पुलिस लगातार आरोपियों का पीछा करते बुढार मध्य प्रदेश पहुंची तथा बुढ़ार पुलिस की मदद लेकर बुढार के आगे थाना सिंहपुर जिला शहडोल के सुनसान पहाड़ी क्षेत्र में ग्राम कठौतिया के पास अपहृत को 11ः00 बजे रात बरामद कर लिया गया आरोपी अंधेरे पहाड़ी क्षेत्र एवं भौगोलिक परिस्थितियों के कारण भाग गए पश्चात अपहृत से पूछताछ पर केवल एक ही आरोपी लल्लू महाराज को पहचानना बताया जिससे आरोपी लल्लू उर्फ विजेंद्र उपाध्याय निवासी विक्रमपुर बुढार के घर चेक किए किंतु वह नहीं मिला सभी संभावित स्थानों पर आरोपियों को पकड़ने नाकेबंदी वह तलाश की गई किंतु आरोपी नहीं मिल पाए। जिससे आज 3 फरवरी को प्रातः 6ः30 बजे अपहृत को लेकर जनकपुर पुलिस पार्टी थाना वापस आए लगातार पीछा कर अपहृत को 7 घंटे के अंदर रिहा करा लिया गया आरोपियों की पतासाजी जारी है।
इस मामले में जब अपहृत महाजन कुशवाहा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे सिंगरौली गांव से होते हुए चमराढोल, मझौली मानपुर होते हुए बुडार मध्य प्रदेश के ले गए। जहां रास्ते में माहजन के साथ हाथापाई भी की गई। महाजन से 2 लाख रूपए की मांग अपहरणकर्ता द्वारा की गई थी। वहीं से मानपुर में 10 हजार रूपए अपहरणकर्ताओं के द्वारा फोन पे के माध्यम से लिया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में जनकपुर थाना प्रभारी मोतीलाल शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष साहू, आरक्षक मदन राजवाड़े, अरविंद मिश्रा की अहम भूमिका रही।